नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में बने हुई हैं. इन दिनों दोनों ‘टाइगर 3 (Tiger 3)’ की शूटिंग शेड्यूल के लिए तुर्की में हैं. वहां दोनों खूब मस्ती भी कर रहे हैं और तुर्की की सैर भी कर रहे हैं. इस दौरान हालही में दोनों बिजनेसमैन और राजनेता मेहमत नूरी से भी मिले थे।
सलमान टाइगर-3 की शूटिंग कर रहे हैं. उसी दौरान एक पार्टी रखी गई थी. वहीं सलमान खान ने ‘जीने के हैं चार दिन’ सॉन्ग पर फैन्स के साथ जमकर डांस किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सलमान के साथ उनके फैन्स भी मजे से झूम रहे हैं. इस वीडियो को देख फैन्स काफी खुश हैं। फिल्म कबीर खान की साल 2012 में रिलीज हुई ‘एक था टाइगर’ की तीसरी किस्त है. फिल्म में सलमान अविनाश सिंह राठौड़ का रोल प्ले करते हैं. वहीं कैटरीना कैफ जोया का किरदार निभाती हैं. इस बार फिल्म में इमरान हाशमी नजर आएंगे. हो सकता है कि फिल्म अगले साल रिलीज होगी।