मुंबई: प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ‘साहो’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में जारी किया गया है जिसमें जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। ट्रेलर देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में प्रभास एक अंडर कवर पुलिस ऑफिसर के रूप में नजर आएंगे और श्रद्धा क्राइम ब्रांच की एक अफसर के रूप में दिखाई देंगी। फिल्म में एक शहर पर राज करने वाले गैंगस्टर्स और उनके क्राइम को दिखाया जाएगा। जहां अलग-अलग गैंग्स का राज है। ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। बता दें कि सुजीत ने फिल्म का डायरेक्शन किया है।