मुंबई। ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म ‘द बॉडी’ के साथ बालीवुड में कदम रखने वाले फिल्म निर्माता जीतू जोसफ का कहना है कि फिल्म के निर्माण में ऋषि कपूर का विशाल कद कभी आड़े नहीं आया। इस फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं। जीतू ने मेमोरीज और दृश्यम जैसी कई सफल फिल्मों का निर्माण किया है।
जीतू ने कहा कि फिल्म निर्माण के दौरान ऋषि सर का विशाल कद कभी आड़े नहीं आया बल्कि उनके अनुभवों ने हमारी बहुत मदद की। उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात है। पहले मैं उनके जैसे दिग्गज के साथ काम करने को लेकर डरा हुआ था लेकिन वह काफी शांत और सहयोगी साबित हुए।
फिल्म का अधिकतर काम पिछले साल पूरा करने के बाद ऋषि कपूर कैंसर का इलाज करवाने के लिए अमेरिका चले गए थे। द बॉडी इसी नाम की स्पेनिश फिल्म का रीमेक है। द बॉडी 13 दिसंबर को रिलीज होने को तैयार है।