लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को पुलिस लाइन, लखनऊ में आयोजित गणतंत्र दिवस परिसमाप्ति समारोह (बीटिंग दि रिट्रीट) में शामिल हुईं।
परिसमाप्ति समारोह के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारकर राज्यपाल को सौपा गया, जिसे राज्यपाल ने पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय को सौपा।
राज्यपाल ने गणतंत्र दिवस परेड में 19 श्रेणियों में प्रतिभाग करने वालों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विभागीय झांकियों में प्रथम पुरस्कार लखनऊ विकास प्राधिकरण, दूसरा पुरस्कार यूपी पावर कारपोरेशन और तीसरा पुरस्कार सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को मिला। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से संयुक्त निदेशक विनोद कुमार पाण्डेय और सहायक निदेशक राम मनोहर त्रिपाठी ने राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त किये।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण के अलावा परेड में भाग लेने वाले स्कूलों के बच्चे एवं अन्य प्रतिभागी भी उपस्थित थे।