नई दिल्ली: बॉलीवुड की दुनिया में ऐसी कई कहानियां हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. लड़कियों के बीच शाहिद कपूर का क्रेज अब तक कायम है. आज हम आपको शाहिद की ज़िंदगी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. शाहिद की स्मार्टनेस से दुनिया वाकिफ है मगर क्या आपको पता है एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी रही है जिसके ऊपर शाहिद कपूर का खुमार था. ऐसी दीवानगी कि हर कोई हैरान रह जाए. शाहिद के प्यार में पागल होने वाली इस एक्ट्रेस ने अपने इश्क़ और जूनून को पूरा करने के लिए हर हदें पार कर दी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राजकुमार की बेटी वास्तविकता पंडित (Vastavikta Pandit) पर शाहिद का खुमार था. साल 1996 में अपने फिल्मी करियर को शुरू करने वाली अदाकारा वास्तविकता पंडित यूं तो फिल्मी बैकग्राउंड से थीं मगर बॉलीवुड में उनका सिक्का नहीं चल सका. फिल्मों की दुनिया में असफल रहीं वास्तविकता पंडित शाहिद कपूर के पीछे ऐसे हाथ धोकर पड़ गईं कि सारी हद्दे पार करने लगीं.
बताया जाता है कि वास्तविकता, शाहिद का पीछा तक करती थीं. उन्हें खूब फॉलो करती थीं. शाहिद से बेइंतेहा मोहब्बत करने की वजह से वो उनपर नज़र भी रखती थीं. आलम ये था कि वो शाहिद के करीब रहने के लिए उनके घर के बगल में उन्होंने फ्लैट ले लिया था.
यही नहीं मीडिया में यह भी खबरें आई थी कि वास्तविकता शाहिद को अपना पति भी बताती थीं. वास्तविकता की इन हरकतों से हर कोई हैरान था. शाहिद कपूर जब ज़्यादा परेशान हो गए तब उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद वास्तविकता ने शाहिद को भुला दिया और गुमनामी ज़िंदगी जीने लगीं.