back to top

मंच पर दिखा रानी लक्ष्मीबाई के जीवन का त्याग और बलिदान

बुंदेलखंड परिषद का मना स्थापना दिवस समारोह
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक शामिल हुए
लखनऊ। बुन्देलखण्ड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद का 37 वां स्थापना दिवस समारोह अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान गोमती नगर में रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रानी लक्ष्मीबाई जयंती मनाई गई।
मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तिवारी, अति विशिष्ट अतिथि राजेश सिंह प्रमुख सचिव विधान परिषद उत्तर प्रदेश, विशिष्ट अतिथि अरविंद त्रिपाठी पूर्व विधान परिषद सदस्य, डॉ पवन पुत्र बादल प्रबंध संपादक राष्ट्रधर्म, शिव शंकर अवस्थी, शिवगोपाल सिंह संयुक्त सचिव कारागार, इंजीनियर अरविंद कुमार जैन विभागाध्यक्ष पीडब्लूडी, बद्री प्रसाद तिवारी, विनोद कुमार शुक्ला, संरक्षक बनारसी दास एवं पुष्प लता अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे । इस अवसर पर सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का नाटक मंचन विजय बेला थिएटर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया गया जो कि बुंदेलखंड सहयोग परिषद के उपाध्यक्ष एवं नाटककार महेंद्र भीष्म द्वारा रचित एवं बांदा निवासी चंद्रभास द्वारा निर्देशित नाटक रानी लक्ष्मीबाई का मंचन किया गया। रानी लक्ष्मीबाई जयंती के अवसर पर नाटक वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का मंचन किया गया। नाटक रानी लक्ष्मीबाई के जीवन व उनके त्याग और बलिदान पर आधारित रहा। भारत में जब भी महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती है तो महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की चर्चा जरूर होती है। रानी लक्ष्मीबाई न सिर्फ एक महान नाम है बल्कि वह एक आदर्श है उन सभी महिलाओं के लिए जो खुद को बहादुर मानती हैं और उनके लिए भी एक आदर्श है जो महिलाएं ये सोचती हैं की वो महिलाएं हैं और कुछ नहीं कर सकती। देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली रानी लक्ष्मी बाई के अप्रीयतम शौर्य से चकित होकर अंग्रेजों ने भी उनकी प्रशंसा की थी। नाटक के जरिए बताया गया कि किस तरह लक्ष्मीबाई ने अपने देश के लिए अंग्रेजों को टक्कर दीए उन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए किस तरह से अपनी जान की बाजी लगा दी। बुंदेले हरबोलों के मोह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मदार्नी वह तो झांसी वाली रानी थी। सभी ने वीरांगना रानी झांसी को याद किया। इंजीनियर कैलाश जैन महासचिव बुंदेलखंड सांस्कृतिक एवं सामाजिक सहयोग परिषद द्वारा संस्था के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी गई एवं सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन द्वारा हुई। इस अवसर पर सभी अथितियों ने बुंदेलखंड से संबंधित विकास की चर्चा की और सरकार से आग्रह किया कि बुंदेलखंड में विकास की गति को तेज करना चाहिए और बुंदेलखंड के विकास में अपना योगदान जारी रखना चाहिए। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुंदेलखंड में पेयजल समस्या के बारे में बताया कि हर घर जल योजना बुंदेलखंड में लगभग सभी जिलों में हो गया है इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का संचालन अर्चना गुप्ता ने किया । इस अवसर पर सहयोग परिषद की स्मारिका का सभी मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने विमोचन किया।

RELATED ARTICLES

तीन मार्च को पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, सूतक काल होगा मान्य

लखनऊ। नए साल में मार्च में बल्ड मून रहेगा। ये ब्लड मून 3 मार्च को होगा। ऐसे में होलिका दहन किस दिन होगा, इसको...

मर-मिटने वाली मोहब्बत की दास्तान सुनाती ‘तेरे इश्क में’

इस बार भी वही जुनून बड़े परदे पर साफ झलकता हैलखनऊ। बॉलीवुड में इस समय प्रेम कहानियों की मानो बहार आ गई है। सैयारा...

षट्तिला एकादशी और मकर संक्रांति एक दिन

लखनऊ। माघ मास के कृष्ण पक्ष में षट्तिल एकादशी आती है। इस साल यह एकादशी 14 जनवरी को है। इस दिन मकर संक्रातिं का...

जनवरी से लेकर दिसंबर तक 37 गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त

लखनऊ। हिंदू परंपरा में गृह प्रवेश को एक महत्वपूर्ण धार्मिक संस्कार माना जाता है। किसी भी नए घर में रहना शुरू करने से पहले...

तीन मार्च को पूर्णिमा पर लगेगा चंद्र ग्रहण, सूतक काल होगा मान्य

लखनऊ। नए साल में मार्च में बल्ड मून रहेगा। ये ब्लड मून 3 मार्च को होगा। ऐसे में होलिका दहन किस दिन होगा, इसको...

मर-मिटने वाली मोहब्बत की दास्तान सुनाती ‘तेरे इश्क में’

इस बार भी वही जुनून बड़े परदे पर साफ झलकता हैलखनऊ। बॉलीवुड में इस समय प्रेम कहानियों की मानो बहार आ गई है। सैयारा...

षट्तिला एकादशी और मकर संक्रांति एक दिन

लखनऊ। माघ मास के कृष्ण पक्ष में षट्तिल एकादशी आती है। इस साल यह एकादशी 14 जनवरी को है। इस दिन मकर संक्रातिं का...

किरण फाउंडेशन ने विंटर ड्राइव में बांटे कंबल और गर्म कपड़े

निरंतर सेवा कार्य करती आ रही हैलखनऊ। किरण फाउंडेशन ने समाज सेवा के अपने संकल्प को निभाते हुए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष...

उत्तरायणी कौथिग 14 से, पहाड़ी कला-संस्कृति का दिखेगा संगम

लखनऊ। पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा संस्था की रजत जयंती वर्ष में 14 से 28 जनवरी 2026 तक आयोजित 15 दिवसीय उत्तरायणी कौथिग(मेला) की तैयारियाँ...