मुंबई। रकुलप्रीत ने अपनी मालदीव वकेशन से एक और प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। यह तस्वीर उनके डैडी ने क्लिक की है। आॅरेंज स्विमसूट में रकुल बेहद प्यारी लग रही हैं। रकुलप्रीत इस वक्त अपने परिवार के साथ मालदीव में एंजॉय कर रही हैं। उनकी इस हॉलिडे की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। उनकी लेटेस्ट तस्वीर काफी वायरल है। उसमें वह आरेंज स्विमसूट पहने दिखाई दे रही हैं।
खास बात ये है कि फोटो उनके डैडी ने क्लिक की है। रकुलप्रीत आखिरी बार ‘सिद्धार्थ मल्होत्रा’ के साथ फिल्म ‘मरजावां’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया भी थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, मुस्कुराहट संक्रामक होती है, इसे साथ लेकर चलें। मोमेंट्स डैडी द ग्रेट ने कैप्चर किए हैं।
View this post on Instagram
रकुल ने इससे पहले अपने भाई के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो के साथ लिखा था, सनसेट, पूर और ये फूल। रकुलप्रीत अपनी मम्मी-पापा की ऐनिवर्सरी मनाने मालदीव गई हैं। एक बातचीत में रकुल ने बताया था, बीते कुछ साल से ना तो मैं और ना मेरा भाई इस खास दिन पर उनके साथ रह पा रहे थे। यहां तक कि सिल्वर जुबली पर भी साथ नहीं थे। हमने उनके लिए समुद्र के किनारे रोमांटिक डिनर प्लान किया है। हालांकि ये सेलिब्रेशन कुछ दिन पहले हो रहा है क्योंकि 24 नवंबर तक हम वापस आ जाएंगे।
View this post on Instagram