रायबरेली : SUV और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में चार लोगों की मौत, महाकुम्भ जा रहे थे सभी

रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के बदोखर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक एसयूवी और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के तेलीबाग के बल्दू बिहार दुर्गा मंदिर इलाके के श्रद्धालु महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे, तभी वे बड़ोहर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास हादसे का शिकार हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने चार लोगों-रजनी देवी (70), आशीष द्विवेदी (42), दीपेंद्र रावत (40) और माया देवी (45) को मृत घोषित कर दिया, जबकि पांच लोगों का इलाज जारी है। अधिकारी के अनुसार, घायलों की पहचान शुभम (28), ललिता नेगी (47), कविता रावत (40), रजनी देवी (50) और अनुज कुमार त्रिपाठी (30) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एम्स, रायबरेली रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी होने पर अपर जिलाधिकारी (एडीएम), प्रशासन सिद्धार्थ और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसडीएम सिद्धार्थ ने मौतों की पुष्टि की और कहा कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

जलालाबाद अब हुआ परशुरामपुरी, केंद्र सरकार ने दी नाम परिवर्तन को मंजूरी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में स्थित जलालाबाद शहर को अब एक नई पहचान मिल गई है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश...

भारत में पारा युक्त उपकरणों के उपयोग को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के लोक प्रशासन विभाग, कंज्यूमर वॉयस (नई दिल्ली) और कंज्यूमर गिल्ड (लखनऊ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक कार्यशाला में जन...

प्रधानमंत्री माेदी, सोनिया गांधी, खडगे, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने राजीव गांधी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने...