सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन पर उनको श्रद्धांजलि देने अपने पिता के साथ सहारा शहर पहुंची भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु। सुब्रत रॉय की पत्नी स्वप्ना से मिलकर बांटा दुःख। बतादें कि सुब्रत रॉय का मुंबई में मंगलवार देर रात निधन हो गया था। सुब्रत रॉय काफी दिनों से गंभीर रूप से बीमार थे और उनका इलाज मुंबई के एक निजी अस्पताल में चल रहा था।
इससे पहले पीवी सिंधु ने अपने एक्स ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि ‘सहाराश्री सुब्रत रॉय के निधन के बारे में जानकर दिल टूट गया। रेस्ट इन पीस डियर अंकल। जब भी मैं लखनऊ आई, आपके और आंटी के साथ बिताए गए समय की यादें संजोकर रखीं। इस कठिन समय में स्वप्ना आंटी, परिवार और विस्तारित सहारा परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं।’