उत्तराखंड महापरिषद की महिला शाखा का गठन एवं विस्तार संपन्न
लखनऊ। आज उत्तराखंड महापरिषद के प्रांगण में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला शाखा का सर्वसम्मति से चुनाव एवं विस्तार किया गया। विस्तृत एवं सकारात्मक चर्चा के उपरांत महिला शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इस अवसर पर निम्न पदाधिकारियों एवं सदस्यों को दायित्व सौंपे गए— मुख्य संरक्षक श्रीमती हीरा बिष्ट, संरक्षक डा० करुणा पांडेय, मुख्य संयोजक अंजली बोनाल, संयोजक पूनम कनवाल, सीता नेगी, अध्यक्ष पुष्पा वैष्णव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता कनवाल,उपाध्यक्ष हेमा बिष्ट, कमला चुफाल, मीना अधिकारी, राजेश्वरी रावत, रेनू अधिकारी,महासचिव सुनीता रावत,सचिव, पुष्पा गैलाकोटी, सांस्कृतिक सचिव हरितिमा पंत सह-सांस्कृतिक सचिव पिंकी नौटियाल, शोभा पटवाल, संयुक्त सचिव देवेश्वरी पवार,संगठन सचिव त्रिलोचनी रावत, लक्ष्मी जोशी, आशा बनौला, रेवती भट्ट, दीपा कालाकोटी जनसंपर्क सचिव सुनंदा असवाल, इंद्रा बिष्ट, ऊषा रावत, कृति पंत, सुनीता गोस्वामी, हेमा डोबरियाल, हेमा कांडपाल, सदस्य मंजू पांडेय, ज्योति भट्ट, कल्पना उप्रेती, कमला बिष्ट, सुशीला नेगी, सविता बिष्ट, रेनू कांडपाल, प्रियंका बिष्ट, सोनिया बिष्ट, रेखा पंचोली, दिव्या, आशा पांडे, राधा बोरा, हेमा वाणगी, रूपाली जोशी, विमला धामी, पुष्पा राणा एवं रमा बिष्ट उत्तराखंड महापरिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी को पूर्ण विश्वास है कि नवनिर्वाचित महिला शाखा लखनऊ के प्रत्येक क्षेत्र से मातृशक्ति को संगठित कर, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों को नए आयाम प्रदान करेगी तथा उत्तराखंड महापरिषद को और अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाएगी। उत्तराखंड महापरिषद समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है तथा उनके उज्ज्वल, सक्रिय एवं सफल कार्यकाल की कामना करता है।





