संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह द्वारा प्रतिभाओं को भी किया जाएगा पुरस्कृत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से उल्लास उत्सव बुधवार 5 फरवरी को अकादमी परिसर के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुख्य अतिथि और अलीगंज स्थित ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केन्द्र के क्षेत्रीय सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि होंगे। यह कार्यकम दोपहर तीन बजे से होगा।
उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के निदेशक डॉ.शोभित कुमार नाहर ने समारोह की पूर्व संध्या पर मंगलवार को बताया कि इस साल अकादमी के लिए यह आयोजन बेहद खास है क्यों कि यह प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता का स्वर्ण जयंती वर्ष है। इस प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 14 अक्टूबर से 16 नवम्बर 2024 तक 18 सम्भागों के 19 जनपदों में वृहद स्तर पर 11 विधाओं में नृत्य गायन और वादन की प्रतियोगिताएं 8 से 25 आयु वर्ग में करवाई गईं। पहली बार इसमें सुगम संगीत में भजन एवं गजल की प्रतिस्पर्धा को भी जोड़ा गया। लगभग एक हजार प्रतिभाओं ने सम्भाग स्तर पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनमें से प्रथम स्थान प्राप्त 154 अव्वल प्रतिभागियों को प्रादेशिक प्रतियोगिता के लिए आमंत्रित किया गया। यह प्रतियोगिता लखनऊ के संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह में 14 से 20 दिसम्बर तक हुई। इस समारोह में अकादमी के अध्यक्ष प्रो.जयंत खोत और उपाध्यक्ष विभा सिंह का भी आशीर्वाद प्रतिभाओं को प्राप्त होगा।