चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु में चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार का उद्घाटन किया और रेलवे समेत अलग-अलग क्षेत्रों की विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी और इसे नवाचार और स्वदेशी विकास का प्रतीक करार दिया। नेहरू इंडोर स्टेडियम में हुए भव्य समारोह में मोदी ने उत्तरी चेन्नई में वाशरमैनपेट को विमको नगर से जोडऩे वाले मेट्रो के 9.01 किलोमीर लंबे भाग का उद्घाटन किया।
इस परियोजना में 3,770 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस विस्तार की वजह से पहले चरण की कुल लंबाई 54.05 किलोमीटर हो गई है और लोग उत्तर चेन्नई क्षेत्र से मेट्रो का इस्तेमाल करते हुए दक्षिण में हवाई अड्डे तक की यात्रा कर सकते हैं। मोदी ने चेन्नई बीच अट्टीपट्टू की चौथी लाइन और विल्लुपुर की मयलादुथुरई तंजावुरामयलादुथुरई तिरुवुर एकल रेल लाइन के विद्युतीकरण को राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने आईआईटी मद्रास में एक डिस्कवरी कैंपस की आधारशिला भी रखी, जिसका निर्माण पहले चरण में 1,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नजदीकी थय्यूर में किया जाएगा। कैंपस का निर्माण दो लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में किया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल का बजट सुधारों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि विश्व बड़े उत्साह और सकारात्मकता के साथ भारत की ओर से देख रहा है। भारत की 130 करोड़ जनता के कठिन परिश्रम की बदौलत यह दशक भारत का होने वाला है। उन्होंने जल संरक्षण के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि यह सिर्फ राष्ट्रीय मुद्दा नहीं है बल्कि वैश्विक मुद्दा है।
उन्होंने कहा, बूंद-बूंद के साथ ज्यादा फसल। कार्यक्रम में तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उप मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम तथा मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य, सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई, के पी मनुस्वामी और गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं ने शिरकत की। नेहरू इंडोर स्टेडियम के परिसर से लेकर शहर के पेरियामेट इलाके में त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा की गई थी।
प्रधानमंत्री की संक्षिप्त यात्रा के लिए सुरक्षा उपायों के तहत यातायात को मोड़ा गया था और पुलिस कर्मियों की भारी तैनाती की गई थी। कार्यक्रम स्थल पर कई युवा मुख्यमंत्री की प्रशंसा करने वाले टीशर्ट पहने थे और कई ने मोदी और पलानीस्वामी की प्रशंसा करते हुए नारे लगाए। इससे पहले प्रधानमंत्री यहां हवाई अड्डे से आईएनएस अदयार हेलीकॉप्टर में सवार होकर समारोह स्थल पहुंचे।
इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और जनता प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देने के लिए जमा हुए और कालाकरों ने उनके स्वागत में पारंपरिक वाद्य यंत्रों से संगीत बजाए। मोदी, पलानीस्वामी और पन्नीरसेल्वम ने एक कार्यक्रम में दिवंगत मुख्यमंत्रियों एम. जी. रामचंद्रन (अन्नाद्रमुक के संस्थापक) और जे. जयललिता की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की।