महानगर रामलीला की तैयारी शुरू, रिहर्सल में जुटे कलाकार

रामलीला मंचन में शबरी प्रसंग को भी जोड़ा गया
लखनऊ। राजधानी में इन दिनों रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में महानगर रामलीला समिति के सभागार में लीला मंचन का पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। महेन्द्र पंत के निर्देशन में प्रतिदिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक सभी कलाकार रामलीला महोत्सव 2024 की तैयारी में पूर्वाभ्यास में जुटे हैं। समिति के महासचिव हेम पंत ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन में शबरी प्रसंग को भी जोड़ा गया है। इस बार लीला मंचन में राम के अभिनय में यशी लोहुमी, लक्ष्मण फाल्गुनी लोहुमी, सीता के अभिनय में अनुराधा मिश्रा किरदार निभायेंगी। भरत की भूमिका में पहली बार प्रतिष्ठा शर्मा और सत्रुघ्न की भूमिका में प्रसिद्धी जोशी पूर्वाभ्यास में जुटी हैं। समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि इस बार कई वर्षों से जनक का किरदार निभा रहे हरीश लोहुमी महेन्द्र पंत के साथ सह निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ललित भट्ट सौंपी हारमोनियम पर तथा नीरज पंत व दिवाकर राव तबले पर तथा किशोर श्रीवास्तव बांसुरी पर संगत कर रहे हैं। संयोजक दीपक पांडे (दिनू) ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा। रामलीला के निर्देशक महेन्द्र पंत इस बार भी हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

मोहिनी एकादशी आज, शिववास योग समेत बन रहे हैं कई संयोग

  लखनऊ। हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मोहिनी एकादशी मनाई जाती है। इस साल 08 मई को...

एकदंत संकष्टी चतुर्थी 16 को, भक्त करेंगे बप्पा की पूजा

लखनऊ। भगवान गणेश को विघ्नहर्ता के नाम से जाना जाता है, क्योंकि रोजाना विधिपूर्वक भगवान गणेश की पूजा करने से साधक को सभी बाधाओं...

प्रेम, ईर्ष्या और एकांतवास की कहानी है ‘शेखावत जी का प्याला’

एसएनए में 17 दिवसीय नाट्य महोत्सव का समापन, दो नाटकों का मंचन लखनऊ। मंचकृति समिति संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित 17 दिवसीय...

Latest Articles