महानगर रामलीला की तैयारी शुरू, रिहर्सल में जुटे कलाकार

रामलीला मंचन में शबरी प्रसंग को भी जोड़ा गया
लखनऊ। राजधानी में इन दिनों रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में महानगर रामलीला समिति के सभागार में लीला मंचन का पूर्वाभ्यास शुरू हो चुका है। महेन्द्र पंत के निर्देशन में प्रतिदिन सायं 6 बजे से 9 बजे तक सभी कलाकार रामलीला महोत्सव 2024 की तैयारी में पूर्वाभ्यास में जुटे हैं। समिति के महासचिव हेम पंत ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला मंचन में शबरी प्रसंग को भी जोड़ा गया है। इस बार लीला मंचन में राम के अभिनय में यशी लोहुमी, लक्ष्मण फाल्गुनी लोहुमी, सीता के अभिनय में अनुराधा मिश्रा किरदार निभायेंगी। भरत की भूमिका में पहली बार प्रतिष्ठा शर्मा और सत्रुघ्न की भूमिका में प्रसिद्धी जोशी पूर्वाभ्यास में जुटी हैं। समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि इस बार कई वर्षों से जनक का किरदार निभा रहे हरीश लोहुमी महेन्द्र पंत के साथ सह निदेशक की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ललित भट्ट सौंपी हारमोनियम पर तथा नीरज पंत व दिवाकर राव तबले पर तथा किशोर श्रीवास्तव बांसुरी पर संगत कर रहे हैं। संयोजक दीपक पांडे (दिनू) ने बताया कि इस वर्ष रामलीला महोत्सव 7 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक होगा। रामलीला के निर्देशक महेन्द्र पंत इस बार भी हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

‘चलो कुंभ की ओर’ में दिखा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महत्व

दस कलाकारों को मातृ रंग सम्मान दिया गया लखनऊ। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से मदर सेवा संस्थान द्वारा द्वितीय रंग महोत्सव के अंतर्गत...

‘पीत वसन केसरिया के रंग’ की मनमोहक प्रस्तुतियों ने समां बांधा

10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापनलखनऊ। पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज के एल्डिको शाखा में 10 दिवसीय कत्थक नृत्य कार्यशाला का समापन समारोह पूर्वक...

यूपी महोत्सव : राधे-राधे गीत पर समूह नृत्य देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

वीकेंड में महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ लखनऊ। यूपी महोत्सव के मंच पर आज मुख्य अतिथि के रूप में उमेश द्विवेदी एमएलसी शिक्षक संघ लखनऊ...

Latest Articles