मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू और प्रतीक गांधी जासूसी कॉमेडी फिल्म वो लड़की है कहां? में नजर आएंगे। निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस फिल्म में पन्नू एक पुलिसकर्मी की भूमिका में हैं।
निर्माताओं के अनुसार फिल्म में पन्नू और गांधी का किरदार एक दूसरे से बिलकुल अलग है। फिल्म का लेखन और निर्देशन अरशद सैयद करेंगे। प्रतीक गांधी पिछले साल आई वेब श्रृंखला स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी से चर्चा में आए थे।
पन्नू ने कहा कि सैयद द्वारा लिखा गया मजबूत और विशिष्ट किरदार उन्हें पसंद आया और वह फिल्म में काम करने को लेकर उत्सुक हैं। प्रतीक गांधी ने कहा कि वह वेब श्रृंखला की कामयाबी के बाद कुछ अलग करने के बारे में सोच रहे थे और उसी दौरान उन्हें वो लड़की है कहां में काम करने का प्रस्ताव मिला।