back to top

बंगाल की जनता ममता बनर्जी से नाराज, इस चुनाव में सजा देकर रहेगी : मोदी

उलुबेरिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नाराज है और अब उन्हें लोगों के इस गुस्से से कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि आज नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ उससे पता चलता है कि दीदी भी अब हार मान चुकी हैं। एक चुनावी रैली को यहां संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह दावा भी किया कि नंदीग्राम में अपनी हार सुनिश्चित देख ममता बनर्जी किसी और सुरक्षित सीट की तलाश कर रही हैं।

उन्होंने कहा, क्या ममता दीदी इस चुनाव में अपने 10 साल के शासन का हिसाब दे रही हैं? सच्चाई यह है उनके पास हिसाब देने के लिए कुछ है ही नहीं। दीदी आपको अंदाजा नहीं है कि बंगाल के लोग आपसे कितना नाराज हैं। बंगाल के लोगों के गुस्से से आपको कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा, दीवार पर लिखा हुआ पढ़ लीजिए… कान खोल कर सुन लीजिए… बंगाल की जनता चुनाव में आपको सजा देकर रहेगी।

प्रधानमंत्री ने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद ममता बनर्जी को भी इस बात का अच्छी तरह अंदाजा लग चुका है। उन्होंने कहा, अभी कुछ ही देर पहले नंदीग्राम में जो हुआ, वह हम सब ने देखा है। यह दिखाता है कि दीदी अपनी हार मान चुकी हैं। यह दिखाता है बंगाल में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। ज्ञात हो कि आज नंदीग्राम में मतदान हो रहा है। वहां छिटपुट हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसी के मद्देनजर ममता बनर्जी एक मतदान केंद्र पर पहुंची और उसके बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कई आरोप लगाए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी भी आखिरी चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, दीदी… जरा बताइए। इस बात में कितनी सच्चाई है…यहां कानाफूसी चल रही है कि आप अचानक किसी एक सीट पर फॉर्म भरने जा रही हो? क्या यह सच्चाई है? प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी पहली बार नंदीग्राम गईं और वहां की जनता ने उन्हें दिखा दिया। उन्होंने कहा, आप कहीं और जाएंगी तो वहां भी बंगाल के लोग तैयार बैठे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल विधानसभा का यह चुनाव सिर्फ सत्ता के परिवर्तन का नहीं है बल्कि असली परिवर्तन लाने का महायज्ञ है। उन्होंने कहा, यह चुनाव पश्चिम बंगाल की आकांक्षाओं का है…नौजवानों की आकांक्षाओं का है। आज पूरे बंगाल का एक ही लक्ष्य है और वह है सोनार बांग्ला के पुनर्निर्माण का। बंगाल के गौरव को फिर से स्थापित करने का।

उन्होंने कहा कि बंगाल को एक ऐसी सरकार चाहिए जो अगले 25 साल की योजना के साथ इस राज्य को फिर से एक बार उसके स्वर्णिम काल में वापस ले जाए। तृणमूल कांग्रेस के 10 साल के शासन काल के दौरान विकास नहीं होने का दावा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ममता के पास ना ही कोई दूरदृष्टि है और ना ही कोई इच्छाशक्ति है। उन्होंने कहा, बंगाल की जनता ने ठान लिया है कि दीदी को अब जाना ही होगा। वैसे आज नंदीग्राम के लोगों ने हिसाब पूरा कर दिया है।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि बंगाल के पूर्वजों ने जो कुछ भी कमाया था, उसे यहां की तृणमूल कांग्रेस सहित सभी पूर्ववर्ती सरकारों ने बर्बाद करके रख दिया। ममता सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि तोलाबाजी, कट मनी, सिंडिकेट और तुष्टिकरण ममता की सरकार की पहचान गई है। उन्होंने आरोप लगाया, सरकारी योजनाओं का लाभ पाना है तो आपको कट मनी देना होगा, सरकारी अस्पताल में इलाज कराना है तो कट मनी देना ही होगा। यहां तक कि अंतिम संस्कार भी करना है तो कट मनी देना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में बंगाल में ना तो निवेश बढ़ सकता है और ना ही नौजवानों के सपने पूरे हो सकते हैं। उन्होंने कहा, जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है दीदी की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। दीदी कभी मुझे बाहरी कहती हैं तो कभी टूरिस्ट कहती हैं। उनका गुस्सा देखकर मैं कभी-कभी सोच में पड़ जाता हूं कि जिस बंगाल ने जय हिंद का नारा दिया, जिस बंगाल ने वंदे मातरम का उद्घोष किया, उस पवित्र धरती पर दीदी की कितनी संकीर्ण सोच हो गई है।

RELATED ARTICLES

रोमांस किंग शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया ‘किंग’ का धांसू तोहफा!

मुंबई । बॉलीवुड के 'रोमांस किंग' शाहरुख खान ने आज 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। इस बेहद खास मौके पर, उनके फैंस...

केन विलियमसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

आॅकलैंड। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला शुरू होने से कुछ दिन पहले रविवार को टी20...

असम: बांग्लादेश से आए 16 अवैध प्रवासियों को वापस भेजा गया

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि श्रीभूमि जिले से 16 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़कर वापस भेज दिया गया है। शर्मा...

प्रदोष व्रत आज, होगी भोले बाबा की आरधना

माता पार्वती का आशीर्वाद भी मिलता हैलखनऊ। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित व्रत है। हर महीने की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया...

गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 5 को, गुरुद्वारों में सजेगा विशेष दीवान

सुबह-सुबह प्रभात फेरियां निकाली जाती हैलखनऊ। सिख समुदाय को कार्तिक पूर्णिमा का बेसब्री से इंतजार रहता है, क्योंकि इसी दिन गुरु नानक देव जी...

विशाल भंडारे के साथ श्री शिव महापुराण कथा का समापन

कथा समाप्ति के बाद हुआ रुद्राभिषेक और हवनलखनऊ। अखिल भारतीय उत्तराखण्ड महासभा धार्मिक प्रकोष्ठ, लखनऊ द्वारा 25 अक्टूबर से ज्ञान सरोवर विद्यालय, वृंदावन योजना,...

माता बड़ी भुइयन मंदिर में 13वें सुमेरू रूद्रमहायज्ञ का शुभारंभ

निकाली गई भव्य कलश यात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब लखनऊ। राजधानी में 108 फीट ऊंची लखनऊ की पहली धर्मध्वजा तले ख्याति प्राप्त माता बड़ी भुइयन...

देव दीपावली पर 2.51 लाख दीपकों से रोशन होगा गोमती घाट

छात्राओं एवं महिलाओं द्वारा रंगोली एवं बेदियों की सज्जा प्रतियोगितालखनऊ। रामायण कालीन प्राचीन श्री मनकामेश्वर मंदिर की श्री महन्त देव्यागिरि जी विगत 15 वर्षों...

मैने मोहन को बुलाया हैं वो आता होगा…

श्री श्याम मन्दिर में वृंदावन की पूनम दीदी के भजनों पर भावुक हुए श्रद्धालु लखनऊ। रविवार, बीरबल साहनी मार्ग रोड स्थित श्री श्याम मन्दिर में...