श्रीनगर में आतंकवादियों की गोलीबारी में पीडीपी नेता के निजी सुरक्षा अधिकारी की मौत

श्रीनगर। श्रीनगर के नाटीपोरा क्षेत्र में आतंकवादियों ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता परवेज भट के आवास पर सोमवार को गोलीबारी की, जिसमें उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) की मौत हो गई। हमले में भट सुरक्षित बच निकले। भट ने कहा कि आतंवादियों ने पारम्परिक कश्मीरी कपड़े (फिरन) पहने थे और ए. के राइफल के साथ उनके आवास पर आए। आतंकवादियों के हथियार निकालते ही, पीएसओ ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

आतंकवादियों की गोलीबारी में कॉन्स्टेबल घायल हो गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए निकटतम बोन एंड ज्वाइंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। भट ने दावा किया कि मुख्यधारा की राजनीति में आने के बाद ए उन पर तीसरी बार हमला किया गया है। पहले वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन से जुड़े एक आतंकवादी थे।

भट ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, सरकार ने मेरी सुरक्षा कम कर दी है। मुझे नहीं पता कि अगर सतर्क पीएसओ ने गोलियां नहीं चलाई होतीं तो मेरे परिवार के साथ क्या होता। उन्होंने दावा किया कि उनकी सुरक्षा पिछले साल कम कर दी गई थी और अब उनके पास पहले की तुलना में पांच की बजाय केवल दो पीएसओ हैं।

RELATED ARTICLES

मंत्रिमंडल ने नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी...

न्याय की देवी का नया स्वरूप: नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान भी

लखनऊ। परंपरागत मूर्ति की तरह नई प्रतिमा के एक हाथ मे तराजू तो है पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान...

मुख्यमंत्री योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सीआरपीएफ संभालेगी कमान

लखनऊ। देश में आतंकी हमलों की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद रोधी कमांडो बल NSG को पूरी तरह से...

Latest Articles