फलस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल में दागे दर्जनों रॉकेट, देशभर में सुनाई दिए सायरन

यरुशलम। गाजा पट्टी में सक्रिय फलस्तीनी उग्रवादियों ने शनिवार तड़के इजराइल की ओर दर्जनों रॉकेट दागे, जिससे देशभर में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन बज उठे। उग्रवादियों द्वारा रॉकेट दागे जाने के बाद एक बार जंग के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं।

गाजा पट्टी के आकाश में इजराइल की तरफ दागे जाने वाले रॉकेट की आवाजें गूंजी, जबकि इजराइल में हवाई हमले के प्रति अलर्ट करने वाले सायरन की ध्वनि लगभग 70 किलोमीटर दूर उत्तर में देश की आर्थिक एवं सांस्कृतिक राजधानी तेल अवीव में भी सुनाई दी।

इजराइल की मैगन डेविड एडोम बचाव एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी इजराइल में एक इमारत से रॉकेट टकराने से 70 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। एजेंसी के मुताबिक, इसके अलावा रॉकेट के र्छे से 20 वर्षीय युवक को हल्की-फुल्की चोट आई है।

इजराइल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, इजराइली सेना रॉकेट दागे जाने के जवाब में आमतौर पर हवाई हमले करती है, जिसकी वजह से जंग के खतरे के आसार दिखाई दे रहे हैं। रॉकेट दागने की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने भी नहीं ली है, लेकिन इजराइल हमास उग्रवादी समूह को इस तरह के हमलों को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराता है।

यह भी पढ़े- बलिया में सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कक्षा 3 छात्रा से की अश्लील हरकत, सस्पेंड

RELATED ARTICLES

उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार कर रही है डबल ब्लंडर, अखिलेश यादव ने लगाया आरोप

नयी दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने...

मस्क ने OpenAI को खरीदने का भेजा प्रस्ताव तो OpenAI के CEO ने भी X खरीदने की कर दी पेशकश

लॉस एंजिलिस। एलन मस्क के नेतृत्व में निवेशकों का एक समूह OpenAI को खरीदने के लिए लगभग 97.4 अरब डॉलर की पेशकश कर रहा...

IND vs ENG 3nd ODI : क्लीन स्वीप करने उतरेगी टीम इंडिया, विराट कोहली से बेहतर परफॉर्मेंस की उम्मीद

अहमदाबाद। पहले दो मैच में आसान जीत से उत्साह से लबरेज भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को यहां होने वाले तीसरे और अंतिम...

Latest Articles