पाकिस्तान ने राजौरी में किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना का एक जवान शहीद

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर गोलीबारी की और गोले दागे।

उन्होंने बताया कि हमले में हवलदार साम्बुर गुरुंग (38) घायल हो गया, जिसने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, हवलदार साम्बुर गुरुंग एक बहादुर और एक ईमानदार सैनिक थे।

उनकी कर्तव्य के प्रति निष्ठा और सर्वाेच्च बलिदान के लिए देश हमेशा उनका ऋणी रहेगा। पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी सैनिक पुंछ जिले में पिछले दो दिनों से कई सेक्टरों में अग्रिम इलाकों और गांवों में भारी गोलाबारी कर रहे हैं। इसमें दो महिलाओं की जान भी जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

मोबाइल यूजर्स के लिए खुशबरी, TRAI के नए नियम से इंटरनेट और SMS के लिए होगा अलग-अलग रिचार्ज

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने मोबाइल सेवा उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ नियमों में बड़ा बदलाव किया है। TRAI के निर्देशों के...

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया का 114वां स्थापना दिवस मनाया गया

लखनऊ। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, आंचलिक कार्यालय, लखनऊ ने अपने 114 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया. सेन्ट्रल...

निर्वस्त्र कर पीटा और चेहरे पर किया पेशाब… आहत किशोर ने की ख़ुदकुशी

बस्ती। यूपी के बस्ती जिले के कप्तानगंज इलाके में 17 वर्षीय एक किशोर ने दबंगों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने और उसके चेहरे...

Latest Articles