नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि उनका देश अफगानिस्तान में सुरक्षा में भारत की कोई भूमिका नहीं चाहता।
उन्होंने भारत पर अफगानिस्तान में माहौल खराब करने का आरोप लगाया। मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई है। अमेरिका और तालिबान ने अफगानिस्तान में 18 साल से जारी युद्घ खत्म करने के लिए कई महीने की वार्ता के बाद शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में ऐतिहासिक शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
कुरैशी ने बुधवार को सीनेट को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान न तो अफगानिस्तान में सुरक्षा में भारत की कोई भूमिका चाहता है और न ही आतंकी संगठनों अलकायदा और आईएसआईएस की मौजूदगी चाहता है।
खबर में कहा गया है कि विदेश मंत्री ने उच्च सदन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भारत ने हमेशा माहौल खराब करने वाली भूमिका निभाई है। कुरैशी ने कहा, उन्होंने अतीत में भी माहौल खराब करने वाली भूमिका निभाई है और आज भी यही कर रहे हैं।