आपरेशन संकल्प: प्रतिदिन भारतीय ध्वज वाले 16 व्यापारिक जहाजों को मिल रही सुरक्षित आवाजाही

नयी दिल्ली। नौसेना के संकल्प अभियान के तहत भारतीय ध्वज वाले औसतन 16 व्यापारिक जहाजों को प्रतिदिन खाड़ी क्षेत्र में सुरक्षित आवाजाही मिल रही है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच ओमान की खाड़ी में तेल के दो टैंकरों में विस्फोट हुआ था। जिसके बाद जून 2019 में संकल्प अभियान शुरू किया गया था।

 

बयान में कहा गया है , जून 2019 से ओमान की खाड़ी और फारस की खाड़ी में उत्तर-पश्चिमी अरब सागर में (रास अल हद पर) भारतीय नौसेना का एक जहाज तैनात है, जिसमें एक हेलीकॉप्टर मौजूद है। इसका उद्देश्य उपस्थिति दर्ज कराना, भारतीय समुद्री समुदाय में विश्वास पैदा करना और भारतीय झंडे वाले व्यापारिक जहाजों को सहायता प्रदान करना है।

 

भारतीय नौसेना ने कहा कि इस आॅपरेशन के लिए अब तक 23 युद्धपोतों को तैनात किया गया है और भारतीय ध्वज वाले औसतन 16 व्यापारिक जहाजों को खाड़ी क्षेत्र में प्रतिदिन सुरक्षित आवाजाही मिल रही है। नौसेना ने कहा कि भारत की तेल की मांग का लगभग 85 प्रतिशत हिस्सा आयात पर निर्भर है। भारत ने 2019-2020 में लगभग 66 अरब अमेरिकी डालर का तेल आयात किया था, जिसमें से लगभग 62 प्रतिशत हिस्सा खाड़ी क्षेत्र से आया था।

RELATED ARTICLES

यूजीसी ने रैगिंग रोधी मानदंडों को लेकर 18 चिकित्सा महाविद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने रैगिंग रोधी नियमों का अनुपालन न करने पर 18 चिकित्सा महाविद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी किया...

भारतीयों को निर्वासित किए जाने की प्रक्रिया कोई नयी नहीं है, राज्यसभा में बोले जयशंकर

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि अमेरिका में बिना दस्तावेजों के रह रहे भारतीयों को निर्वासित किए...

मिल्कीपुर उपचुनाव: सपा ने निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य...

Latest Articles