back to top

दीपावली-छठ पूजा को देख चलेंगी डेढ़ स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा दशहरा, दीपावली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये पूर्वाेत्तर रेलवे के स्टेशनों से देश के प्रमुख नगरों के लिये निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है।

दादर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार, शनिवार एवं रविवार को 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन औंड़िहार, मऊ के रास्ते किया जा रहा है। गोरखपुर से 02 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी का संचालन मऊ, औंड़िहार के रास्ते किया जा रहा है।

मुम्बई सेन्ट्रल से 29 नवम्बरतक प्रत्येक बुधवार को 09183 मुम्बई सेन्ट्रल-बनारस विशेष गाड़ी का संचालन फरुर्खाबाद, लखनऊ, अमेठी, प्रतापगढ़ के रास्ते किया जा रहा है। बनारस से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 09184 बनारस-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी का संचालन प्रतापगढ़, अमेठी, लखनऊ, फरुर्खाबाद के रास्ते किया जा रहा है। दादर से 01 जनवरी तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी का संचालन ज्ञानपुर, औंड़िहार के रास्ते किया जा रहा है।

बलिया से 03 जनवरी तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी का संचालन औंड़िहार, ज्ञानपुर के रास्ते किया जा रहा है। ओखा से 28 नवम्बरतक प्रत्येक मंगलवार को 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर, छपरा के रास्ते किया जा रहा है। नाहरलगुन से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी का संचालन छपरा, गोरखपुर के रास्ते किया जा रहा है।

अहमदाबाद से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को 09417 अहमदाबाद-पटना विशेष गाड़ी का संचालन कासगंज, फरुर्खाबाद, लखनऊ, वाराणसी के रास्ते किया जा रहा है। पटना से 28 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को 09418 पटना-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचालन वाराणसी, लखनऊ, फरुर्खाबाद, कासगंज के रास्ते किया जा रहा है।

हैदराबाद से 24 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 02575 हैदराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है। गोरखपुर से 26 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी का संचालन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जा रहा है। गोरखपुर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 05005 गोरखपुर-अमृतसर विशेष गाड़ी का संचालन बुढ़वल, सीतापुर के रास्ते किया जा रहा है।

गोरखपुर से 21 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 01432 गोरखपुर-पुणे विशेष गाड़ी का संचालन गोंडा, लखनऊ के रास्ते किया जायेगा। पुणे से 20 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 01431 पुणे-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन लखनऊ, गोंडा के रास्ते किया जायेगा। छपरा से 24 नवम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी का संचालन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है। लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान विशेष गाड़ी का संचालन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।

गोरखपुर से 25 नवम्बर तक प्रत्येक शनिवार को 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी का संचलन गोंडा, ऐशबाग के रास्ते किया जा रहा है। महबूबनगर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक सोमवार को 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचालन ऐशबाग, गोंडा के रास्ते किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

यूपी में उपचुनाव को लेकर RLD ने की मांग, आगे बढ़ाई जाए इस सीट पर वोटिंग की तारीख

लखनऊ। बीजेपी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल का एक डेलिगेशन राज्य के मुख्य निर्वाचन आयोग पहुंचा, इस डेलिगेशन ने 13 नवंबर को मीरापुर...

कोटा में नीट-यूजी की तैयारी कर रहे यूपी के छात्र ने की आत्महत्या

कोटा। राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी) की तैयारी कर रहे उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय छात्र ने...

Mathura : मजदूरों को ले जा रहा पिकअप खम्भे से टकराया, दो बच्चियों समेत चार की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बृहस्पतिवार तड़के एक सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत चार लोगों की मौत हो गई और चार अन्य...

Latest Articles