भाई दूज 15 को, बहनें करेंगी भाई के लंबी उम्र की कामना

लखनऊ। हिंदू धर्म में कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज मनाया जाता है। भाई दूज पर भाई को टीका लगाने का खास महत्व है। इस दिन बहनें रोली और अक्षत लगाकर अपने भाईयों का तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुखी जीवन की कामना करती हैं। वहीं, भाई अपने बहनों का आशीर्वाद लेकर उनकी जीवनभर रक्षा करने का वचन देता है। इस साल भाई दूज की सही डेट को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक माह शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का आरंभ 14 नवंबर को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर होगा और 15 नवंबर को रात 1 बजकर 47 मिनट पर समाप्त होगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 15 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा। इस बार 14 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद भाई को तिलक लगा सकते हैं।

भाई दूज का शुभ मुहूर्त
हिंदू पंचांग के अनुसार, 14 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 12 मिनट से लेकर 3 बजकर 15 मिनट तक भाई को टीका लगाने का शुभ मुहूर्त रहेगा। वहीं, 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 40 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त बन रहा है।

भाई को तिलक करने की विधि

भाई दूज के दिन भाई को पूर्व या उत्तर दिशा में खड़ा करके रोली और अक्षत का तिलक लगाएं। तिलक लगाते समय भाई के सिर पर रुमाल या कोई कपड़ा जरूर रख दें। बहनें जब तिलक लगा चुकी हों, तो भाईयों को बहनों का चरण स्पर्श करने उनका आशीर्वाद लेना चाहिए। मान्यता है कि बहनों को भाई दूज के दिन तिलक करने से पहले भोजन नहीं ग्रहण करना चाहिए।

भाई दूज का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में भाई दूज के पर्व को भाई-बहनों के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को अक्षत और चंदन का तिलक लगाती हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन यमराज और यमुना जी की पूजा करने से जातक के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

चित्रगुप्त पूजा का झूलेलाल वाटिका में आयोजन 14 को

लखनऊ। भगवान श्री चित्रगुप्त धाम गोमती नदी तट पर सामूहिक कलम दवात पूजन कार्यक्रम 14 को शाम पांच बजे से धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि यम द्वितीया के दिन भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा के बाद प्रसाद में कलाम का वितरण भी किया जाएगा।

गोवर्धन पूजा 14 नवंबर को होगी

लखनऊ। गोवर्धन पूजा कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा को की जाती है। इसमें भगवान कृष्ण गाय और बैलों का पूजन करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के निर्मित दीपक जलाकर अन्नकूट का प्रसाद अर्पित करते हैं। शाम को राजा बली और भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 13 नवंबर दिन सोमवार को दोपहर 2:56 मिनट से शुरू होकर समापन मंगलवार को दोपहर 2:36 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर गोवर्धन पूजा 14 नवंबर मंगलवार को होगी

RELATED ARTICLES

विकट संकष्टी चतुर्थी कल, बप्पा की होगी पूजा

गणेश जी की पूजा करने से मानसिक तनाव दूर होता हैलखनऊ। विकट संकष्टी चतुर्थी हर साल वैशाख महीने की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि...

हे दु:ख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…

हनुमान जन्मोत्सव शहर भर में श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया गया, बजरंगबली का किया विशेष शृंगार, अर्पित किया सिंदूर लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को...

हनुमान जन्मोत्सव आज, घरों व मंदिरों में होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार...

Latest Articles