हे दु:ख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…

हनुमान जन्मोत्सव शहर भर में श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाया गया, बजरंगबली का किया विशेष शृंगार, अर्पित किया सिंदूर

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव शनिवार को शहर भर में श्रद्धा व सत्कार के साथ मनाई गई। मंदिरों में बजरंगबली का विशेष शृंगार कर सिंदूर अर्पित किया गया। पूरे विधि विधान के साथ सुबह की आरती हुई। मंगलवार होने से हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर पहुंचकर बजरंगबली से खुशहाली और समृद्धि की आराधना की और हनुमान चालीसा जय हनुमान ज्ञान गुण सागर…, हे दु:ख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार…का पाठ किया। लखनऊ विश्वविद्यालय मार्ग स्थित हनुमान सेतु मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का समापन हुआ। मुख्य पुजारी भगवान सिंह बिष्ट ने बजरंगबली को दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, गुलाबजल व गंगाजल से स्नान कराकर दुग्धाभिषेक किया। भक्तों ने बजरंगबली की स्तुति कर सुन्दरकाण्ड का पाठ किया।
सुबह पांच बजे ही मंदिर के कपाट खोल दिये गए। सुबह की आरती में बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए। वहीं अलीगंज नए हनुमान मंदिर में बजरंगबली को बूंदी के लड्डू का भोग लगाया गया। भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन संध्या की प्रस्तुति दी। सुबह और शाम को बजरंगबली की आरती उतारी गई। पक्का पुल के पास लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में बजरगंबली को 11 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। हनुमान जी से अपनी मनोकामना कहने के लिए यहां पाती बॉक्स बनाया गया है, भक्त जिसमें अपनी मनोकामना लिखकर डाल सकते हैं।

सुंदरकांड का हुआ पाठ, अर्पित किया चोला:
हनुमान सेतु मंदिर में सुबह विश्व कल्याण के लिए हवन किया किया गया। हवन के बाद सुंदरकांड का पाठ हुआ। दोपहर में भोग अर्पित करने के बाद भंडारा शुरू हुआ। बड़े पुजारी भगवान सिंह बिष्ट ने बताया कि जयंती पर चार चोले अर्पित किये गये और 50 हजार लडडू बांटे गये। नये हनुमान मन्दिर अलीगंज में ढाई कुंटल बेसन के लडडू का भोग लगा और 11 चोले चढ़े। सात मीटर हनुमान नाम की पताका मन्दिर के शिखर पर लगाई गई। छांछी कुंआ हनुमान मन्दिर में दो कुंटल फूलों से मन्दिर की सजावट की गई। रात 9 बजे से सुन्दरकांड पाठ के स्वर गूंजे। रात 12 बजे हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

51 किलो बेसन के लड्डू का भोग लगा:


अलीगंज के आईटीआई चौराहा स्थित श्रीमहा मंगलेश्वर हनुमान मंदिर के महंत श्रीकांत तिवारी की अगुवाई में जयंती मनाई गई। सुंदरकांड का पाठतथा भातखण्डे संगीत संस्थान के लोगों ने भजन सुनाए। जयंती पर 51 किलो बेसन के लड्डू का भोग लगा। पक्का पुल स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर में सुबह सवा दो किलो सिंदूर से महा श्रंगार हुआ। दो कुंतल फूलों से मन्दिर की सजावट की गई। सुंदरकांड के बाद चटपटे आलू, हलवा पूड़ी, छोला, बूंदी का वितरण किया गया। इसके अलावा अमीनाबाद के हनुमान मन्दिर, कटराविजन वेग चौपटिया के मारुतसुत हनुमान निलालानगर के बालकेश्वर हनुमान मन्दिर, डालीगंज के माधव मन्दिर समेत अन्य मन्दिरों में हनुमान जन्मोत्सव मनाई गई।
वहीं चौक पक्का पुल स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, श्री अहिमरदान हनुमान जी सिद्धपीठ पर आज श्री हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया। सुबह 8:30 बजे से सिंदूर लेपन के साथ साथ लेटे हुए हनुमान जी का भव्य फूलों से श्रंगार किया गया दूर दूर से आए भक्तो के द्वारा मंदिर परिसर को गुब्बारों से सजा कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। 51 दीपों की भव्य आरती के पश्चात हनुमान जी के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया बूंदी के 11 किलो के लड्डू का भोग लगाया गया ।
मंदिर में 10 से सुंदरकांड का पाठ भजन गायक शशांक सागर के द्वारा किया गया जिसका सैकड़ों भक्तों ने बैठकर आनंद लिया। भारत विकास परिषद चौक शाखा की महिलाओं के द्वारा सनातन जागृति के सद उद्देश्य से परिषद की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल के साथ दोपहर में सुंदरकांड का पाठ किया गया।
सुबह 10 बजे से भंडारा प्रारंभ हुआ, भंडारे का आयोजन मंदिर ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदौरिया द्वारा किया गया। इसी के साथ साथ बच्चों के बीच टॉफी गुब्बारों और चॉकलेट का वितरण भी किया गया। घाट पर बच्चों के लिए मेला और झूले भी लगाए गए। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्य रूप से लेटे हुए हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के रिद्धि किशोर गौड़ अल्केश सोती, प्रमित सिंह, जगदीश श्रीवास्तव, लवलीन खोसला, आशीष अग्रवाल प्रदीप पटेल, राजेश आनंद, प्रहलाद अग्रवाल, अखिलेश कुमार, अजय मेहरोत्रा, संजय गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने जन्मोत्सव उत्साह पूर्वक से मनाया।

सिंधी समाज ने किया हनुमंत भंडारे का आयोजन
लखनऊ। सिंधी समाज आलमबाग की ओर से आलमबाग मेट्रो स्टेशन चौराहा पर विशाल हनुमंत भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे का आयोजन सिंधी समाज के प्रतिनिधि हरीश मलानी की ओर से हुआ। जिसकी शुरूआत सिंधी समाज के प्रतिनिधि हरीश मलानी, सतीश गारमेंट वाले, सतेंद्र भवनानी, दर्पण लखमानी, विनय मालानी, प्रीतम मलेच, रिक्की सेठी, जयकिशन, राहिल शर्मा अजीत जोगी, विनोद खत्री, सुरेश खत्री सहित अन्य ने बजरंग बली का विधिवत पूजन कर किया।

सम्राट किशोर चतुर्वेदी ने भजन सुनाये:

प्रताप मार्केट आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारियो ने प्रताप मार्केट स्थित राम मंदिर में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित हनुमान भजन संध्या में भजन सम्राट किशोर चतुवेर्दी ने हनुमान जी के भजन गाए। इस मौके पर भंडारे का आयोजन एवं प्रसाद का वितरण हुआ।

सवा लाख जप करके मनाया चित्रगुप्त और हनुमान जन्म उत्सव:
चित्रगुप्त मंदिर जवाहर भवन में भगवान चित्रगुप्त और हनुमान जन्म उत्सव मनाया गया। भगवान चित्रगुप्त महामंत्र ओम यमाय धर्मराज श्री चित्रगुप्त वै नम: का सवा लाख मंत्र जप किया गया। इस दौरान 16 प्रकार केछप्पन भोग प्रसाद वितरण करते हुए भंडारे का आयोजन हुआ। शाम पांच बजे 108 कलश की यात्रा एवं गणेश जी हनुमान जी एवं भगवान चित्रगुप्त जी की शोभा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण भी हुआ।

श्रीदक्षिणमुखी बालाजी ट्रस्ट ने सुन्दर कांड व भंडारे का किया गया आयोजन
आशियाना इलाके स्थित शारदा नगर रूचि खंड दक्षिणमुखी बालाजी मंदिर पर श्रीदक्षिणमुखी बालाजी ट्रस्ट संरक्षक संजय तिवारी एवं अध्यक्ष पं रमेश मिश्रा द्वारा मंगलवार को हनुमान जयंती अवसर पर मंदिर प्रांगण में विधि विधान संग पूजन कर सुन्दरकाण्ड एवं भव्य विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर असंख्य संख्या में क्षेत्रीय लोगो एवं श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजक द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक भी भंडारे में वितरित किया गया। इस अवसर पर भक्तगणों जमकर जय श्री राम और हनुमान जी के जयकारे लगाए। आयोजित भंडारे में मुख्य सहयोगियों में राकेश तिवारी, अनुज शुक्ला, अंकुल पांडेय, राकेश गुप्ता सुजीत तिवारी, ब्रहमेश तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।

हनुमान जन्मोत्सव पर 108 हनुमान चालीसा पाठ

सनातन महासभा की 137वी गोमती महाआरती
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से झूलेलाल वाटिका, गोमती तट पर चैत्र पूर्णिमा व हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित सनातन महासमागम एवं 137वी आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का आयोजन शनिवार को किया गया।
मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन, पुष्पांजलि व शंखनाद के साथ 07 भव्य मंचो से पूज्य स्वामी आनंद नारायण जी, स्वामी हरेन्द्र गिरी व देवेंद्र शुक्ल के सानिध्य में हुई। महाआरती में मृदंग, मंजीरा, ढोल, तासे, शंख की ध्वनि से पूरा प्रांगण गुंजायमान रहा। अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने बताया कि महाआरती के पहले श्री हनुमान जन्मोत्सव पर दीप प्रज्ज्वलन व 108 हनुमान चालीसा से हुआ।
भारतीय नववर्ष पर्व पर नीशू त्यागी द्वारा निर्देशित भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने हेतु भारतीय परिधान प्रतियोगिता की विशेष प्रस्तुति ने श्रद्धालुओ का मन मोह लिया। प्रतियोगियों दो वर्ग 18 वर्ष आयु और उससे ऊपर की आयु के प्रतिभागी सम्मिलित हुए और सायं 4 बजे से आमजन के लिए निशुल्क दिव्यांग उपकरण रजिस्ट्रेशन, विधिक परामर्श शिविर एवं स्वैच्छिक दहेजमुक्त विवाह रजिस्ट्रेशन शिविर व वृद्धा/विधवा पेंशन शिविर का आयोजन संस्था द्वारा किया गया। वरिष्ठ समाजसेवियो में कामिनी शर्मा सहित पांच लोगो को सनातन शिरोमणि व गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान से पूर्व 11 विशिष्ट समाजसेवियों का मंच पर भारतीय संस्कृति के अनुसार जन्म दिन व विवाह वर्षगांठ भी धूमधाम से मनाई गई। बाद में महाआरती का संयोजन कर रहे महासभा के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण व महासचिव देवेंद्र शुक्ल ने बताया महाआरती के बाद 501 दीपो से घाट दीवाली की तरह जगमगा उठा, साथ ही इस बार नशा व अपराध मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत नशा मुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान प्रमुख ज्योति बाबा(योग गुरु)द्वारा कराया गया और हस्ताक्षर अभियान के साथ संघर्ष करने का निर्णय लिया गया और सभी ने राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ल, प्रवक्ता विकास मिश्र व बाबा योग ज्योति के नेतृत्व में नशा मुक्त प्रदेश बनाये जाने हेतु संकल्प दीपो से सभी भक्तों को संकल्प कराकर गोमती मैया के गोद में दीपदान किया।
इस भव्य कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता विकास मिश्र ने किया।
कार्यक्रम के बाद में भक्तों ने चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर भोजन प्रसाद ग्रहण किया। हर बार की तरह बाद में 11 सनातन पदाधिकारियों व सदस्यों को गंगाजल व कृपाण व तलवार देकर धर्म विस्तार हेतु संकल्पित कराया गया।
इस मौके पर सी पी अवस्थी, रमेश चन्द्र बेरी, आशा सिंह, रामकिशोर शुक्ल, रवि कचरू, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजीव पांडेय, विजय मिश्र,पूनम शर्मा, रेनू सिंह,मधुबाला, अर्जुन द्विवेदी, शोभित सिंह, गीता पाल, रेनू शर्मा, मुकेश आनंद,पूनम तिवारी, आरती पांडेय, विश्वनाथ शुक्ल, अतुल तिवारी, रजनी पाल, राकेश अग्रवाल, शोभित सिंह आदि मौजूद रहे।

21 किलो के लड्डू का लगा भोग, चढ़ाया पंचामृत


धूमधाम से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
लोकमंगल कल्याण के लिए किया गया हनुमत महायज्ञ_

लखनऊ। आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्राचीन श्री लेटे हुए हनुमान जी मंदिर पर सुबह हनुमान जी का भक्तों द्वारा सिंदूर का चोला चढ़ाया गया इसके उपरांत भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर ट्रस्ट की तरफ से 21 किलो का लड्डू और छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के मुख्य सेवादास डॉ विवेक तांगड़ी, सेवादार डॉ पंकज सिंह भदौरिया, सेवादार रिद्धि किशोर गौड़ द्वारा अष्टधातु की हनुमान जी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराया गया। श्री हनुमान जी की महा आरती के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। दोपहर में भक्तों ने लोक कल्याण हेतु हनुमत महायज्ञ किया गया। पूरे मंदिर को फूलों और गुब्बारे से सजाया गया।
शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया तथा उसके पश्चात् भजनो का भंडार भजन गायक शशांक सागर द्वारा बहाया गया। रात्रि को 101 दीपकों की महाआरती में हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ रही। मंदिर में भंडारे का आयोजन दिनभर अनवरत चलता रहा। इस अवसर पर विशेष रूप से आशीष अग्रवाल, जगदीश श्रीवास्तव, अखिलेश कुमार, अल्केश सोती, प्रहलाद अग्रवाल, लवलीन खोसला, सुरेंद्र सूदन सहित सैकड़ो की संख्या में भक्त उपस्थित थे।

सुंदरकांड एवं भंडारे का किया आयोजन
उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने की पूजा अर्चना

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर व्यापारियों ने शनिवार को कानपुर रोड स्थित सिंगार नगर बारात घर में सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री राम राम दरबार व हनुमान जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व पार्षद हरश्रन लाल गुप्ता सहित नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, लखनऊ व्यापार मंडल चेयर मेन राजेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा वरिष्ठ मंत्री मनीष अरोड़ा समेत व्यापारियों राम भरत शुक्ला ,सुमित शुक्ला, अमित शुक्ला व स्थानीय लोगों उपस्थित रहे सभी ने भंडारे का प्रसाद पूड़ी सब्जी,बूंदी का ग्रहण किया।

एस.के.डी. एकेडमी में हनुमान जन्मोत्सव
लखनऊ। एस.के.डी. एकेडमी, वृंदावन योजना शाखा में पावन हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो उठा। कार्यक्रम की शुरूआत भावपूर्ण सुंदरकांड पाठ से हुई, जिससे सम्पूर्ण परिसर में दिव्य ऊर्जा और भक्तिरस का संचार हुआ। इस आध्यात्मिक आयोजन की विशेषता रही विद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति। विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह, उप-निदेशक श्रीमती निशा सिंह एवं सहायक निदेशक (शैक्षणिक) श्रीमती कुसुम बत्रा ने विद्यालय परिवार के साथ मिलकर आरती में भाग लिया तथा प्रसाद वितरण कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया।
आरती उपरांत समस्त छात्रों, शिक्षकों एवं आगंतुकों को प्रसाद वितरित किया गया। यह आयोजन न केवल एक धार्मिक पर्व के रूप में, बल्कि छात्रों में संस्कृति, संस्कार एवं आध्यात्मिक मूल्यों के विकास हेतु एक प्रेरणास्पद पहल रहा। एस.के.डी. एकेडमी सदैव से ही पारंपरिक त्योहारों के आयोजन के माध्यम से छात्रों में सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता की भावना को प्रोत्साहित करता रहा है।

RELATED ARTICLES

हनुमान जन्मोत्सव आज, घरों व मंदिरों में होगी विशेष पूजा

लखनऊ। हनुमान जन्मोत्सव हिंदू धर्म में एक पवित्र पर्व है, जो भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार...

शुभ योग में हिंदू नववर्ष का पहला प्रदोष व्रत आज

महाकाल की आराधना करने से साधक के सभी दुख-दर्द दूर होते हैंलखनऊ। प्रदोष व्रत हिंदू धर्म का प्रमुख व्रत है, जिसे हर त्रयोदशी तिथि...

श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन संग की मां सिद्धिदात्री की आराधना

लखनऊ। चैत्र नवरात्र के नौवें दिन रविवार को रामनवमी पर माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की पूजा हुई। नवरात्र का समापन हवन पूजन के साथ...

Latest Articles