नई दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक गांव में छह साल में एक परिवार के चार सदस्यों की मौत कथित रूप से कुपोषण से होने की खबर पर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनएचआरसी ने कहा कि अगर खबर सच्ची है तो यह पौष्टिक खुराक, पर्याप्त उपचार और जीविका के उचित माध्यमों की कमी के कारण मानवाधिकारों के हनन के गंभीर मुद्दे को उठाता है।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, कुपोषण और मूल सुविधाओं की कमी से ऐसी दुखद मौतों की सूचना उसके लिए चिंता की बात है।
बयान में कहा गया है, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मीडिया में आई उस खबर पर स्वत: संज्ञान लिया जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के ओझागंज में रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की बीते छह साल में कुपोषण की वजह से मौत हो गई है।
आयोग ने कहा कि उसने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को नोटिस जारी किया है और विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जिसमें जिले में समाज कल्याण योजनाओं को प्रभावी तरीके लागू करने का डेटा भी शामिल है।