मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का नया गाना ‘तारे गिन’ रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी के कैमिस्ट्री शानदार लग रही है। दोनों का रोमांटिक अंदाज गाने को और भी खूबसूरत बना रहा है। यूट्यूब पर कुछ ही देर पहले इस गाने को रिलीज किया गया है, लेकिन फिल्म के ट्रेलर की तरह सुशांत के इस गाने को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहा है।
बीते रोज मेकर्स ने इस गाने का टीजर जारी किया था, जिसके बाद से सुशांत के फैंस इसके पूरे वीडियो का इंतजार कर रहे थे। ‘तारे गिन’ गाने को मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाया है। गाने में संगीत दिग्गज संगीतकार एआर रहमान ने दिया है, जो कि हमेशा की तरह बेहद शानदार है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक ‘दिल बेचारा’ रिलीज किया गया था, जिसे एआर रहमान ने खुद ही गाया था।
गाने में सुशांत सिंह राजपूत जमकर डांस करते नजर आए थे। और अब फिल्म के दूसरे गाने को रिलीज किया गया है। इस फिल्म को अटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज किया जाएगा। इसका निर्देशन छाबड़ा ने किया है।