गोपीगंज। गोपीगंज नगर के ज्ञानपुर रोड निवासी कोटेदार लालचन्द राय के बेटे ने NEET परीक्षा पास कर परिजनों समेत जनपद का मान बढ़ाया। गुरूवार को देर शाम आये NEET के रिजल्ट में कोटेदार के बड़े बेटे अनुराग राय 720 में 551 अंक पाकर एमबीबीएस क्वालीफाई किया है। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार और आस पास के इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई।
दरअसल, अनुराग राय नामी चिकित्सक डॉ समरी के पौत्र है। अनुराग की प्रारंभिक शिक्षा सेंट थामस स्कूल से हुई इसी विद्यालय से हाई स्कूल,इण्टर की शिक्षा पूर्ण करने के बाद होनहार छात्र कोटा में दो वर्ष NEET की तैयारी की और सफलता प्राप्त की। छात्र ने अपने सफलता का सारा श्रेय दादा व माता पिता को दिया। खुशी व्यक्त करने वालो में दीपचंद भारती, पूर्व प्रमुख उर्मिला देवी, अंजना रत्ना, सुमन, पूनम, आर्यन, रिया, अंकिता, मिथिलेश, अभिषेक राय, आशीष राय, आशुतोष राय समेत लोग रहे।





