MP सरकार ने बड़े पैमाने पर किये फेरबदल, 26 IAS इधर से उधर

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 26 अधिकारियों का तबादला कर दिया है। सोमवार देर रात जारी किए गए आदेश के अनुसार श्रीमन शुक्ला के स्थान पर अब चिकित्सा शिक्षा सचिव सुरभि गुप्ता को शहडोल संभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) मनु श्रीवास्तव को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अतिरिक्त प्रभार के साथ अक्षय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया है। एसीएस नीरज मंडलोई को ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा गया है, साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश विद्युत प्रबंधन कंपनी, जबलपुर के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार शुक्ला को नगरीय प्रशासन विभाग में इसी पद का प्रभार दिया गया है।

मुख्यमंत्री के एक अन्य प्रधान सचिव राघवेन्द्र कुमार औद्योगिक नीति एवं निवेश संवर्धन विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं। पिछले महीने अनुराग जैन के राज्य का मुख्य सचिव बनने के बाद से हुआ यह पहला बड़ा फेरबदल है।

RELATED ARTICLES

भारत को बराबरी चाहिए और इंग्लैंड को जीत की मुहर… ओवल टेस्ट में होगा फैसला

दोनों टीमें गुरुवार से ओवल में शुरू हो रहे 5वें और अंतिम टेस्ट मैच में एक दूसरे का आमना सामना करेंगी तो उनके बीच...

जडेजा टेस्ट में नंबर वन ऑलराउंडर, अभिषेक शर्मा टी20 रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर

दुबई । भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के नंबर एक हरफनमौला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है...

सीएम युवा योजना बनी आत्मनिर्भरता की सीढ़ी, लाभार्थी युवा बोले- थैंक्यू सीएम सर

योजना के लाभार्थियों ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, कहा - अब हम खुद भी आगे बढ़ रहे हैं और दूसरों को भी...