मोदी सोमवार को वाराणसी में देव दीपावली कार्यक्रम में होंगे शामिल

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देव दीपावली तथा अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री 30 नवंबर दोपहर दो बजे के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा खजूरी जनसभा स्थल जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार यहां मोदी प्रयागराज-वाराणसी सिक्स लेन सड़क का लोकार्पण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रशासन के अनुसार यहां से मोदी डोमरी जाएंगे। वह भगवान अवधूत रामघाट से क्रूज पर सवार होकर ललिता घाट पहुचेंगे।

वह काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर वहां निर्माणाधीन कॉरिडोर के विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे और इसके बाद राजघाट पर दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार यहां से प्रधानमंत्री क्रूज से रविदास घाट के लिए रवाना होंगे और चेतसिंह घाट पर लेजर शो देखेंगे। प्रधानमंत्री सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाबतपुर हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

RELATED ARTICLES

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 की फरियाद, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां जनता दर्शन में पुलिस तथा राजस्व विभाग से जुड़े मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी न...

सुशासन वह है जो संविधान के अनुसार पूरे देश को साथ लेकर चले, मायावती ने साधा निशाना

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (सपा) की प्रमुख मायावती ने शनिवार को कहा कि सुशासन वह है जो संविधान के अनुसार पूरे देश को साथ...

आज़मगढ़ जा रही थी बरात, दूल्हे ने बीच रास्ते में ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में एक दूल्हे ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली,...

Latest Articles