नोएडा (उप्र)। नकली पुलिसकर्मी बनकर तीन बदमाशों ने एक व्यक्ति से कथित तौर पर 50 हजार रुपये लूट लिए। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर थाना कासना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरेली निवासी सतीश चंद्र गुप्ता ग्रेटर नोएडा के कासना में अपने रिश्तेदार के घर आए थे और वहां से वापस लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि गुप्ता कासना बस स्टैंड पर खड़े थे तभी उन्हें कुछ लोगों ने अपनी कार में बैठा लिया और कुछ दूर जाने के बाद खुद को पुलिसकर्मी बता कर उनके बैग की तलाशी ली और गुप्ता से 50हजार रुपए ले लिए। पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।