श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के यारीपोरा चौक के पास आज दोपहर कुछ आतंकवादियों ने पुलिस के एक दल पर गोलीबारी कर दी।
उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी पुलिसकर्मी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है।