हेल्थ न्यूज/लाइफ स्टाइल। Sexual Health News: आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग खुद का खास ख्याल नहीं रख पाते हैं। इसका सीधा असर आपके सेहत पर पड़ता हैं। अपने गलत खान पान की वजह से भविष्य में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। आज की लापरवाही कल को भारी पड़ सकती हैं। आजकल ज्यादा दर लोग शादी के बाद खुशहाल जीवन नहीं जी रहे हैं। पुरुष अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाने की कोशिश करता हैं, लेकिन अगर उनका स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी दोनों ही खराब हैं, तो इसका पुरुष प्रजनन क्षमता पर बहुत बुरा असर पड़ता है। इसकी वजह से वह पिता बनने में असफल हो जाते हैं। कई पुरुष शर्म के कारण इस मामले का किसी से जिक्र भी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पुरुषों में यौन क्षमता को बढ़ाने के लिए कुछ ड्राई फ्रूट्स बताएंगे जो आपकी शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने का काम करेगा। आइये जानते हैं –
ये ड्राई फ्रूट्स खाने से बढ़ेगा स्पर्म काउंट
अंजीर: अंजीर को सुखाकर ड्राई फ्रूट्स बनाया जाता है। इन्हें खाने से पुरुषों की प्रजनन क्षमता बेहतर होती है और उनका स्पर्म काउंट भी बढ़ता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और मिनरल्स होते हैं और इसमें पैंटोथेनिक एसिड, कॉपर, फाइबर और विटामिन बी6 भी पाया जाता है। अंजीर को नाश्ते के तौर पर खाएं, ऐसा करने से कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा।
यह खबर भी पढ़े : कोलकाता में डॉक्टर के दुष्कर्म-हत्या का मामला : दिल्ली के 10 सरकारी अस्पतालों में अनिश्चतकालीन हड़ताल
खजूर : खजूर का इस्तेमाल सदियों से पुरुष प्रजनन क्षमता को बेहतर बनाने के लिए किया जाता रहा है। भले ही आप खजूर को इसके मीठे स्वाद की वजह से खाते हों, लेकिन कई शोधों में यह बात सामने आई है कि इससे स्पर्म काउंट और क्वालिटी बढ़ती है। दरअसल, खजूर में एस्ट्राडियोल और फ्लेवोनॉयड्स नामक 3 महत्वपूर्ण यौगिक होते हैं जो पुरुषों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करते हैं। इससे पुरुषों की यौन इच्छा और सहनशक्ति में सुधार होता है।
किशमिश : किशमिश अंगूर को सुखाकर तैयार की जाती है, यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है और पोषण से भरपूर होती है। धूप में सुखाने की वजह से इस सूखे मेवे में इलेक्ट्रोलाइट्स, एंटीऑक्सीडेंट, मिनरल्स, एनर्जी और विटामिन भरपूर मात्रा में मिल जाते हैं। किशमिश में विटामिन ए भरपूर मात्रा में होता है, जो न सिर्फ स्पर्म काउंट और स्पर्म क्वालिटी को बेहतर बनाता है बल्कि स्पर्म की गतिशीलता को भी बढ़ाता है, हालांकि डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।
नोट : यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। स्वास्थ्य संबंधित समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका सेवन करें।