18 जनवरी को कुंभ स्पेशल त्रिधारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा
लखनऊ। सहारागंज में शनिवार 11 जनवरी से थ्री वीकेंड फेस्टिवल कुंभ वाइब्स का आयोजन भव्य स्तर पर शुरू हो गया। सहारागंज की ओर से आयोजित फेस्टिवल की पहली कड़ी के रूप में पहले वीकेंड शनिवार 11 जनवरी को मकर संक्रान्ति और लोहड़ी स्पेशल कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हर उम्र के आगंतुकों ने बड़ी संख्या में महाकुंभ क्विज, महाकुंभ पर आधारित अभिलेख-चित्र प्रदर्शनी, काइट मेकिंग कॉन्टेस्ट, पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा कॉन्टेस्ट, गिद्दा भांगड़ा और आर्टिफिशियल बोनफायर का आनंद लिया। इस क्रम में अब दूसरे वीकेंड शनिवार 18 जनवरी को कुंभ स्पेशल त्रिधारा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जबकि अंतिम कड़ी के रूप में 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विशेष रूप से वीरों को नमन कार्यक्रम का आयोजन सहारागंज में किया जाएगा। आयोजन स्थल पर विशाल कलश भी महाकुंभ के सेल्फी प्वाइंट के रूप में रखा गया है। यह उत्सव वीकेंड पर दोपहर तीन से रात आठ बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में भागीदारी पूरी तरह से नि:शुल्क है। एक बार फिर सहारागंज आप सब के स्वागत के लिए तैयार है।
प्रथम कड़ी के रूप में शनिवार 11 जनवरी को महाकुंभ क्विज के माध्यम से आगंतुकों को पुरस्कार जीतने का अवसर मिला। इसमें प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 कब से शुरू हो रहा है और महाकुंभ कितने वर्ष बाद आयोजित होता है, जैसे आसान प्रश्नों के उत्तर देने वाले विजेताओं को यूथ स्किल वॉल्कैनो द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसमें आरव, आराध्य, अंश सहित अन्य ने सही उत्तर देकर प्रशंसा हासिल की।
इस अवसर पर महाकुंभ पर आधारित अभिलेख-चित्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया है। इसके माध्यम से लोग कुंभ के इतिहास से रूबरू हो रहे हैं। इसमें लोग जान रहे हैं कि समुद्र मंथन के उपरांत कौन से 14 रत्न प्राप्त हुए थे और महाकुंभ कहां-कहां होता है।
इसके साथ ही पेन्टिंग वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इसमें शौर्य विष्ट, मेहविश, मानविक, आर्विका, देविना, देवंजना ने उत्साह के साथ भागीदारी की।
इसी कड़ी में काइट मेकिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन अन्य आकर्षण बना। इसकी खासियत यह रही कि यह पतंग भले ही उड़ी नहीं पर उसकी सजावट ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इसमें प्रतिभागियों ने फोम फ्लावर, स्टीकर्स आदि से पतंगों को सजाया था। इसमें जसरूप कौर, आर्विका, अंश सहित अन्य ने कल्पनाओं की उड़ान को पतंगों पर साकार किया। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को यूथ स्किल वॉल्कैनो द्वारा पुरस्कृत किया गया।
पंजाबी ट्रेडिशनल फैशन परेड अन्य आकर्षण बना। उसमें प्रतिभागी पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा पहन कर रैंप वॉक भी किया गया। इसमें प्रिया, जश्नू कौर, अनीता, सुनीता, गुरप्रीत कौर, सुषमा, सरिता सहित अन्य ने भाग लेकर वाहवाही लूटी।
प्रोफेशनल ग्रुप नृत्य सोपान परफॉर्मिंग आर्ट द्वारा गिद्दा, भांगड़ा और पंजाबी ढोल की प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को परवान चढाया। सपना सिंह और निखिलेश श्रीवास्तव के इस ग्रुप में शामिल सोनाली, केसर, शुभी, अभिषेक, दानिश ने लोहड़ी आ गई जी, मेहंदी-मेहंदी, मैं वारी वारी, रंगला पंजाब जैसे सुपर हिट गानों पर जोशीला नृत्य कर समा बांध दिया।
आर्टिफिशियल बोनफायर के साथ पारंपरिक रूप से लोहड़ी मनाई गई। गजक, रेवड़ी, मुरमुरा, पीनट, जैगरी, पॉपकॉर्न के साथ यह इवेंट सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सहारागंज के हेड सुनील बंका सहित कई अन्य विशिष्ट जन उपस्थित रहे।