पहले दिन कथाकार लक्ष्य माहेश्वरी का काव्यात्मक सत्र द स्टोरी आॅफ फोर असिस्टेंट्स होगा
लखनऊ। एमरन फाउंडेशन और उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के सहयोग से लखनऊ शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल 2025 (एलएसएफएफ) का छठा संस्करण 25 और 26 अक्टूबर को संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर में आयोजित होने जा रहा है। इस वर्ष महोत्सव की थीम है ‘मानवता का फ्रेम : जहां करुणा मिलती है सिनेमाई प्रतिभा से’ है। यह दो दिवसीय आयोजन लघु फिल्मों, संवादों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से करुणा, संवेदना और रचनात्मकता का उत्सव बनेगा। इस दो दिवसीय फेस्टिवल में प्रदर्शित करने के लिए 20 उत्कृष्ट लघु फिल्मों का चयन किया है जो तमिल, मलयालम, बांग्ला, गुजराती, हिंदी, अंग्रेजी समेत विविध भाषाओं में सशक्त कहानी प्रस्तुत करती हैं। इस वर्ष महोत्सव में भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान की विशेष स्क्रीनिंग्स, स्वतंत्र फिल्मकारों की प्रस्तुतियां और छात्र निर्देशकों की कहानियां शामिल होंगी जो मानवीय भावनाओं, सामाजिक सरोकारों और परिवर्तन की झलक प्रस्तुत करेंगी।
पहले दिन कथाकार लक्ष्य माहेश्वरी का काव्यात्मक सत्र द स्टोरी आॅफ फोर असिस्टेंट्स होगा, जबकि दूसरे दिन प्रसिद्ध नृत्यांगना संयुक्ता सिन्हा अपनी प्रस्तुति सेक्रेड बेल्स के माध्यम से मंच पर करुणा और शक्ति की अनुभूति कराएंगी। अभिनेत्री हुमा कुरैशी और लेखक निर्देशक सनी सिंह द्वारा सलमा महारानी -विमन एंड आइडेंटिटी इन मॉडर्न इंडियन सिनेमा विषय पर संवाद होगा। इसके अतिरिक्त फिल्मकार ज्योति कपूर दास और पूर्व विजेता निर्देशक एक परिचर्चा में भाग लेंगे, जिसमें फिल्म महोत्सवों की भूमिका और स्वतंत्र फिल्म निमार्ताओं के लिए उनके महत्व पर चर्चा होगी। महोत्सव की खास प्रस्तुति रेड कार्पेट गाला जो इस बार रेट्रो थीम ब्लैक एंड व्हाइट में सजेगा। इसमें राज कपूर और गुरु दत्त को विशेष रूप से श्रद्धांजलि दी जाएगी। फेस्टिवल निदेशक विपुल महेश्वरी ने कहा कि यह आयोजन लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करता है और स्वतंत्र फिल्मकारों की आवाज को मंच देता है।





