back to top

लोहड़ी पर्व : अस्सा मल लई तेरी ड्योडी माये नि सहनु दे लोहड़ी…

सिख समाज के लोगों ने तिल और मूंगफली डालकर एक-दूसरे को दी बधाई, घर से गुरुद्वारे तक लोहड़ी की रही धूम
लखनऊ। सुंदर मुंदरिए ओए, तेरा कौन विचारा होए, दूल्हा पट्टी वाला होए। दूल्हे तीहि ब्याई सेर शक्कर पाई…, किन-किन चूरी कुट्टी, अस्सा मल लई तेरी ड्योडी माये नि सहनु दे लोहड़ी…ऐसे ही लोकगीतों से मंगलवार की शाम पूरी तरह गूंज रही थी। कड़ाके की ठंड के बीच खुशियों का स्वागत करती लोहड़ी को मनाने के लिए शहर उमड़ पड़ा। भांगड़े और गिद्दे पर धूम मचाती कुड़ियों-मुंडों ने शनिवार को जमकर लोहड़ी मनाई। सिख समाज के लोगों ने जलती लकड़ियों के ढेर में तिल और मूंगफली डालकर एक-दूसरों को लोहड़ी की बधाई दी और नाचते-गाते पर्व मनाया। जिनके घर शिशु का जन्म हुआ था या दुल्हन आई थी, उनके आंगन की रौनक देखते ही बनी। गुरुद्वारों में भी शबद कीर्तन हुए। फैजाबाद रोड स्थित इन्द्रप्रस्थ स्टेट अपार्टमेंट में सर्वधर्म समभाव के रूप में लोहड़ी मनाई गई। लोगों ने आग के चारों ओर नाचते-गाते तिल के लड्डू, पॉपकार्न, गजक और रेवड़ी का आनंद लिया। आर्य नगर में रहने वाले दलजीत सिंह ने अपने पौत्र की पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई। इसी तरह पान दरीबा में रहने वाली परम सिंह ने घर में पत्नी लवलीन को पहली लहड़ी पर भांगड़े और गिद्दे का आयोजन किया।
समर विहार कॉलोनी के सेंट्रल पार्क मे अत्यंत हर्षोल्लास के साथ लोहड़ी का पारंपरिक पर्व बड़ी धूमधाम के साथ सभी धर्म के लोगों ने मिलकर मनाया।अग्नि प्रज्ज्वलित करने के लिए तनेजा परिवार के नव विवाहित जोड़े मनजीत सिंह और कमलजीत कौर (शिल्पी) और पुत्र रत्न प्राप्त जीतू और मोना सेठी के बेटे बहू उपस्थित थे। नई फसलों की कटाई, अन्नदाताओं की प्रसन्नता, गृहस्थो की टोली ने अग्नि के फेरे लेते हुए रेवड़ी, मूँगफली, गुड़ तिल इत्यादि अर्पित करते हुए प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर हमेशा की तरह ” सुन्दर मुंन्दरिये तेरा कौन बेचारा दुल्ला भट्टी वाला, दुल्लै धी बियाही, सेर शक्कर पाई ‘ गायन करते हुए डांस किया। लोहड़ी पर्व सबने मिलकर गाया। मूंगफली की खुशबूते गुड़ दी मिठास, मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, दिल दी खुशी ते अपनों दा प्यार, मुबारक हो तु हा नू लोहड़ी दा त्योहार ।

बारा बरसी खटन गया सी गीत पर किया भांगड़ा:
आईटी चौराहे स्थित इंद्रप्रस्थ स्टेट में व चित्रगुप्तनगर सोसाइटी और आशियाना से.जी निवासियों ने भी शाम को लोहड़ी मनाई। परिवारों के साथ आए कुड़ियों-मुंडों ने बारा बरसी खटन गया सी, खट-खट ल्यांदा आलू चुप कर जाओ कुड़ियों होवै भांगड़ा चालू… पर भांगड़ा पाया। राजाजीपुरम, कैंट, आशियाना, आलमबाग, कृष्णानगर, चारबाग, इंदिरानगर, महानगर, चौक, गोमतीनगर के इलाकों में भी लोगों ने घरों में लोहड़ी पर अनाज छुड़ाए। आलमबाग के समर विहार कॉलोनी पार्क में स्थानीय निवासियों ने परिवारों के साथ लोहड़ी की रंगत बढ़ाई। सैकड़ों लोगों ने ढोल की थाप पर भांगड़ा.गिद्दा पर धमाल मचाया। कइयों ने अपनी संतान के साथ तो अधिकतर परिवारों ने घर में आई बहुओं के साथ गलन भरी कोहरे की ठंड में लोहड़ी के चारों ओर घूमते हुए अनाज छुड़वाए।

लोकगीतों के साथ मनाई लोहड़ी:


पंजाबी समाज में लोकगीतों के साथ लोहड़ी का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। खुशियों से भरपूर लोहड़ी का त्योहार मुख्य रूप से पंजाब समाज में धूमधाम से मनाया जाता है। जहां शहर में विभिन्न संगठनों ने लोहड़ी जलाई वहीं पंजाबी परिवारों में यह त्योहार बेहद हर्षोल्लास से मनाया गया।

इससे जुड़ी हैं कई लोककथाएं:
पंजाब के कुछ इलाकों में इसे लोही या लाई भी कहा जाता है। लोहड़ी का संबंध कई ऐतिहासिक कहानियों के साथ जोड़ा जाता है। पर इससे जुड़ी प्रमुख लोककथा अब्दुल्ला की है, जो मुगलों के समय का एक बहादुर योद्धा था। अब्दुल्ला जो बाद में दुल्ला भट्टी कहलाया, उसने मुगलों के बढ़ते जुल्म के खिलाफ कदम उठाया। कहा जाता है कि एक ब्राहमण की सुंदर कुंवारी कन्या सुंदरी व मुंदरी से मुगल जबरन शादी करना चाहता था, पर उन दोनों बहनों की सगाई कहीं और हुई थी। मुगल शासक के डर से उनके ससुराल वाले शादी के लिए तैयार नही थे। इसी मुसीबत में दुल्ला भट्टी ने ब्राह्मण की मदद की। बस तभी से सिख समाज में यह त्योहार मनाया जाता है और यह जुल्म के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प लेते हुए यह गीत गाया जाता है।

रेबड़ी और मूंगफली:
लोहड़ी पर पॉपकॉर्न रेबड़ी और मूंगफली के साथ काले तिल को आग में डालने की प्रथा होती है। जिसके बाद पॉपकॉर्न, रेवड़ी और मूंगफली का प्रसाद बांटा जाता है।

हर साल होता है प्रोग्राम:

इंदिरानगर में लोहड़ी का पर्व बेहद धूमधाम के साथ मनाया गया। मानस विहार पार्क में पंजाबी समाज ने लोहड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान पहले बाल गायक श्रद्धा के द्वारा भजन गाया, उसके बाद परिवार वालों ने लोकगीत गा कर एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी। मानस विहार के मनजीत सिंह ने बताया कि हम हर साल इसी पार्क में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाते हैं।

खालसा इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मना लोहड़ी का पर्व
ढोल की थाप पर स्कूली बच्चों एवं कॉलेज स्टाफ संग थिरके कॉलेज प्रबंधक

लखनऊ। गुरुद्वारा नाका हिंडौला स्थित खालसा इंटर कॉलेज में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व का संयुक्त उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सजी हुई रंगोली के बीच में अलाव जलाया गया, विद्यालय प्रबंधक स. राजेन्द्र सिंह बग्गा एवं नाका क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी राजेन्द्र सिंह दुआ ने अग्नि में तिल, रेबड़ी, गुड़, मूंगफली व पोपकॉर्न को प्रवाहित किया। रंग बिरंगी स्वदेशी झालरों एवं पतंगों से सजे विद्यालय परिसर में कॉलेज की छात्राओं ने अपनी रंग बिरंगी पौशाक में ढोल की थाप पर मनमोहक भाँगड़ा नृत्य किया। छात्र -छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्कूली बच्चों के आग्रह पर विद्यालय प्रबंधक स. राजेन्द्र सिंह बग्गा, प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह, नाका क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी स. राजेन्द्र सिंह दुआ सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों ने भी भाँगड़ा नृत्य कर बच्चों के उत्साह को दुगना कर दिया। कॉलेज प्रबंधक ने लोहड़ी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इसे एक सामाजिक त्यौहार बताया े उन्होने बताया कि पंजाब का यह विशेष खुशी से भरा त्यौहार है। परिवार में नई शादी, बच्चे के जन्म पर पूरे परिवार में लोहड़ी मनाई जाती है। अलाव जलाकर परिवार के सदस्य अग्नि में गुड़, तिल, रेबड़ी, मूंगफली इत्यादि अर्पित करते हैं एवं उत्साह के साथ ढोल की थाप पर भाँगड़ा एवं गिद्धा के लोक नृत्य के साथ अपनी खुशी का इजहार करते है। यह त्यौहार दुल्ला भट्टी और सुंदरी- मुंदरी की कथा से भी जुड़ा त्यौहार है े मुगल काल में दुल्ला भट्टी ने साहस का परिचय देते हुए मुगल सरदार के जुल्म से सुंदरी – मुंदरी दो बहनो को मुक्त कराकर भाई के रूप में कन्या दान कर उनका विवाह कराया े तभी से सुन्दर मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा हो लोक गीत गाकर दुल्ला भट्टी को याद किया जाता है। कार्यक्रम समापन पर अतिथियों एवं बच्चों को रेबड़ी, मूंगफली पोपकॉर्न का प्रसाद वितरित किया गया े कॉलेज प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

श्री गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मना लोहड़ी पर्व

लखनऊ। श्री गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कालेज में पावन लोहड़ी पर्व आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक मण्डल से रबिन्दर कौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुरभि गर्ग ने लोहड़ी की अग्नि प्रज्ज्वलित की। इस पर्व पवित्र अग्नि में सभी ने गुड और तिल डालकर ईश्वर से प्रार्थना की, जैसे-जैसे काले तिल जलें वैसे-वैसे अज्ञानता व पापों का हमारे जीवन से शमन हो और हम सतकर्माे के प्रति अग्रसर होकर पारिवारिक एवं वैश्विक समृद्धि प्राप्त कर सकें। इस कार्यक्रम की पारम्परिक रूपरेखा बताते हुए डा. रंजीत कौर ने चालीस मुक्तों की कथा बताई जिसमें उन्होंने चालीस सिंहो के बेदावा फाड़नें की बात कही और सुन्दरिया-मुन्दरिया की लोककथा भी सुनाई तथा पर्व की समाजिक मान्यताओं को भी इंगित किया। उन्होंने बताया कि यह पर्व नव-वधुओं एवं नवजात शिशुओं के लिए विशेष होता है जिसमें इनकी झोली भरकर यह कामना की जाती है कि इन लोगों के नवीन जीवन में पूर्णता, सम्पन्नता और सफलताएं सदैव बनी रहें। इस उल्लासपूर्ण पर्व पर छात्राओं ने रंग-बिरंगे परिधानों में उत्साहपूर्वक भंगडा व गिद्दा पाया तथा पतंगबाजी में भी अपना हुनर दिखाया। सभी प्रवक्ताओं संग छात्राओं ने भी लोहड़ी के चारों ओर हर्षोल्लास के साथ परिक्रमा की व एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाइयाँ दीं।

शहर के गुरुद्वारों में धूमधाम से मना लोहड़ी का पर्व
लखनऊ। मंगलवार को लोहड़ी के त्यौहार का विशेष आयोजन ऐतिहासिक गुरूद्वारा श्री गुरु नानक देव जी सिंह नाका हिण्डोला, सहित शहर के सभी गुरुद्वारों में मनाया गया।
नाका गुरुद्वारे में रात के दीवान के बाद गुरुद्वारा भवन के सामने लोहड़ी पर्व मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा जी ने उपस्थित संगतों एवं समस्त नगरवासियों को लोहड़ी के त्यौहार की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी एक सामाजिक पर्व है सिक्खों का धार्मिक त्यौहार नहीं है। इसे पंजाबी समाज के लोग बेटे की शादी की पहली लोहड़ी या बच्चे के जन्म की पहली लोहड़ी बड़ी खुशी एवं उल्लास के साथ गुरु महाराज का आशीर्वाद लेकर मनाते हैं। लोहड़ी को पहले तिलोड़ी कहा जाता था। यह शब्द तिल और रोड़ी, गुड़ की रोड़ी के शब्दों से बना है जो समय के साथ बदल कर लोहड़ी के नाम से प्रसिद्ध हो गया। इस पर्व पर लकड़ियों को इकट्ठा कर आग जलाई जाती है और अग्नि के चारो तरफ चक्कर लगाकर अपने जीवन को खुशियों और सुख शान्ति से व्यतीत होने की कामना करते हैं और उसमे रेवड़ी, मूंगफली खील, मक्की के दानों की आहूति देते हैं और नाचते गाते हैं जिस घर में नई शादी हुई होती है या बच्चा पैदा होता है वह इस त्यौहार को विशेष तौर पर मनाते हैं। लोहड़ी की रात लोग आग जला कर और रंग.बिरंगे कपड़े पहन कर नाचते गाते हैं और उसका गुणगान करते हैं।

यहियागंज गुरुद्वारे में सजा विशेष दीवान:
यहियागंज गुरुद्वार में मिष्ठान, रेबड़ी, मूंगफली, बूंदी का लड्डू का प्रसाद चढ़ा। फूलों की झालरों की सजावट देखते ही बनी। सुबह विशेष दीवान, नितनेम साहब के पाठ शुरू हुआ। आसा जी वार का कीर्तन के बाद कथा की। शाम को रहिरास के पाठ से दरबार शुरू हुआ। वीर सिंह ने संगत के समक्ष कीर्तन हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं को मक्के के दाने, रेवड़ी, चिड़वड़े और तिल के लड्डू का प्रसाद बांटा गया।

RELATED ARTICLES

श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी, सूर्य उपासना के साथ किया दान

लखनऊ। मकर संक्रांति पर गुरुवार को गोमती के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाकर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव की पूजा कर दान पुण्य किया।...

सुख-समृद्धि का प्रतीक माघ मास का पहला प्रदोष व्रत आज

जीवन में आने वाले रोग, दोष और कष्टों से मुक्ति मिलती हैलखनऊ। माघ मास का प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और...

लखनऊ ने तो मेरा दिल जीत लिया : श्रुहद गोस्वामी

‘लालो-कृष्ण सदा सहायते’ के कलाकार बने लखनऊ के मेहमान अभिनेता श्रुहद गोस्वामी, करण जोशी और निर्देशक अंकित सखिया ने नवाबों के शहर में बिताए यादगार...

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन,बोले-खेल प्रतिभाएं तराशें शिक्षण संस्थान

गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों का आह्वान किया है कि वे किसी एक खेल को गोद लेकर उससे जुड़ी...

OPPO ने लॉन्च की ऑल-न्यू Reno15 सीरीज़, ट्रैवल फोटोग्राफी के लिए 200MP कैमरा और AI फीचर्स

लखनऊ। OPPO इंडिया ने ट्रैवल फोटोग्राफी को नया आयाम देने के लिए अपनी प्रीमियम Reno15 सीरीज़ लॉन्च की है। इस सीरीज़ में Reno15 Pro,...

अंडर-19 विश्व कप: अमेरिका को रौंदने के बाद अब बांग्लादेश से भिड़ने को तैयार टीम इंडिया

बुलावायो। पहले मैच में आत्मविश्वास से भरी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम शनिवार को यहां आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के अपने...

बलिया में चार दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला

बलिया। बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह कुएं से बरामद किया...

राजस्थान: सड़क हादसे में दंपत्ति सहित चार की मौत

जयपुर । राजस्थान में चित्तौड़गढ़-उदयपुर राजमार्ग पर बृहस्पतिवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस...

डब्ल्यूपीएल: तीन दिन में दूसरी बार आमने-सामने होंगे यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस

नवी मुंबई । सत्र की अपनी पहली जीत हासिल करके उत्साह से ओतप्रोत यूपी वॉरियर्स की टीम शनिवार को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ...