डा. प्रीति कबीर के काव्य-संग्रह, सबके राम का लोकार्पण

काव्य-संग्रह में भक्तिभाव से परिपूर्ण सुन्दर कविताओं का सृजन किया
लखनऊ। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था शब्द की ओर से डॉ. प्रीति कबीर के काव्य-संग्रह, सबके राम का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह गोमती नगर स्थित एक होटल में हुआ। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार इंजीनियर उदयभान पाण्डेय ‘भान’ ने की। समारोह में इंजीनियर देवकीनंदन ‘शान्त’, नरेश अग्रवाल, पद्मा गिडवानी एवं मृतुञ्जय गुप्ता को शब्द श्री सम्मान मुख्य अतिथि मनीष श्रीवास्तव व संस्था संस्थापिका प्रीति कबीर ने दिया।
इं उदयभान पाण्डेय ने कहा कि कवयित्री ने मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के बहुआयामी व्यक्तित्व एवं विशिष्टता को रेखांकित करते हुए इस काव्य-संग्रह में भक्तिभाव से परिपूर्ण सुन्दर कविताओं का सृजन किया है। जैसा कि पुस्तक के शीर्षक से स्पष्ट है, राम किसी एक व्यक्ति विशेष के नहीं हैं, वे सभी के हैं, कण-कण में व्याप्त हैं। भारतवर्ष में ही नहीं पूरे विश्व में उनके नाम का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि राम ऊर्जा हैं, राम विवाद नहीं, समाधान हैं। इन्हीं मनोभावों के साथ कवयित्री ने श्रीराम के प्राकट्य, बालपन, अयोध्या में पुनरागमन आदि विषयों को उजागर करते हुए सुन्दर भक्ति-रचनायें की है। लेखिका डा. प्रीति कबीर, देवकी नन्दन शांत, पद्मा गिडवानी ने काव्य संग्रह की रचनाओं का सस्वर पाठ किया।

RELATED ARTICLES

बैंड-बाजा-बरात : वसंत पंचमी के दिन होंगी सबसे ज्यादा शादियां

बग्घियां बनीं बरात की शान, 25 हजार रुपये तक पहुंचा दो घोड़ों की बग्घी का रेट लखनऊ। सहालग शुरू होते ही बैंडबाजा, लाइट, डीजे से...

अगले बरस फिर मिलने के वादे के साथ विदा हुआ उत्तरायणी कौथिग

सम्मान व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजनलखनऊ। पर्वतीय महापरिषद, लखनऊ द्वारा आयोजित 10 दिवसीय (14 से 23 जनवरी ) उत्तरायणी कौथिग-2025 के अतिम 10वें दिवस...

शायरी, बांसुरी की धुन, राम की दास्तान के साथ आज होगा साहित्योत्सव

इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में दो दिवसीय साहित्योत्सव 24 और 25 जनवरी को पद्मविभूषण पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित साजन मिश्रा, पद्मश्री मालिनी अवस्थी, प्रो. वसीम बरेली...

Latest Articles