अनंतनाग जिले में हुई मुठभेड़ में मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकवादी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आईईडी बनाने में माहिर लश्कर-ए-तैयबा का विदेशी आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के लारनू में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी जिसके बाद आज सुबह तलाशी अभियान शुरू किया गया।

अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी की मौजूदगी का पता चलने के बाद उसे आत्मसमर्पण का मौका दिया गया, लेकिन उसने तलाशी दल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में विदेशी आतंकवादी मारा गया। उसका शव बरामद कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की पहचान नासिर उर्फ शकील साब उर्फ शक भाई के रूप में हुई है। वह प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध था और आईईडी बनाने में माहिर था। अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से हथियारों और विस्फोटक समेत अपराध में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री मिली है।

RELATED ARTICLES

महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देंगे, राज्य सरकार के फैसले का उद्धव ने किया विरोध

मुंबई। शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में हिंदी को अनिवार्य नहीं बनाने देगी। ठाकरे का यह...

घर में बच्ची को अकेला देखकर युवक ने बनाया हवश का शिकार

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र ने पड़ोस में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म...

जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 की फरियाद, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यहां जनता दर्शन में पुलिस तथा राजस्व विभाग से जुड़े मामलों के समाधान में अनावश्यक देरी न...

Latest Articles