देश में 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को लगे कोविड-19 रोधी टीके

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 68,53,083 स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों (एचसीडब्ल्यू) को टीके की पहली खुराक और 31,41,371 एचसीडब्ल्यू को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

वहीं, 60,90,931 अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों (एफएलडब्यू) को पहली खुराक और 67,297 एफएलडब्यू को दूसरी खुराक दी गई है। 60 साल से अधिक आयु के 16,16,920 लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 से अधिक उम्र के 2,35,901 लोगों को पहली खुराक दी गई है। आंकड़ों के अनुसार, टीकाकरण अभियान के 48वें दिन (चार मार्च) 13,88,170 टीके लगाए गए।

मंत्रालय ने बताया कि 16081 सत्रों में 10,56,808 लोगों (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्यू) को पहली खुराक दी गई और 3,31,362 लोगों (एचसीडब्ल्यू और एफएलडब्यू) को दूसरी खुराक दी गई। आंकड़ों के अनुसार, 60 साल से अधिक आयु के 6,15,903 और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 से अधिक उम्र के 92,109 लोगों को पहली खुराक दी गई। वहीं, महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और दिल्ली में 24 घंटे में कोविड-19 के सबसे अधिक नए मामले सामने आए।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में सामने आए कुल 16,838 नए मामलों में से 84.44 प्रतिशत नए मामले उक्त राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी से ही थे। आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8,998, केरल में 2,616 और पंजाब में 1,071 नए मामले सामने आए। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 1,76,319 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में गिरावट दर्ज की गई। इस अवधि में महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली और गुजरात में उपचाराधीन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं, मंत्रालय ने बताया कि 20 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 1000 से कम उपचाराधीन मामले हैं। अरुणाचल प्रदेश में अभी केवल दो लोगों का ही कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि पिछले 24 घंटे में 113 लोगों की वायरस से मौत हुई है। इनमें से 88.5 प्रतिशत लोग छह राज्यों से थे। महाराष्ट्र के सबसे अधिक 60, पंजाब के 15 और केरल के 14 लोग थे। वहीं, 18 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से मौत को कोई नया मामला सामने नहीं आया है। इनमें अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, असम, चंडीगढ़, दमन एवं दीव, दादरा एवं नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, ओडिशा, पुडुचेरी, सिक्किम, त्रिपुरा और उत्तराखंड राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश हैं।

RELATED ARTICLES

न्याय की देवी का नया स्वरूप: नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान भी

लखनऊ। परंपरागत मूर्ति की तरह नई प्रतिमा के एक हाथ मे तराजू तो है पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान...

मुख्यमंत्री योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सीआरपीएफ संभालेगी कमान

लखनऊ। देश में आतंकी हमलों की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद रोधी कमांडो बल NSG को पूरी तरह से...

हरियाणा के 20 सीटों पर दुबारा चुनाव कराने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

लखनऊ। चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दोबारा चुनाव कराने के लिए याचिका दायर की गई है। याचिका...

Latest Articles