प्रमुख ब्याज दर में कटौती से निजी खपत, निवेश को मिलेगा बढ़ावा: आरबीआई गवर्नर

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा है कि नीतिगत में कटौती से निजी खपत को बढ़ावा मिलेगा और निजी कॉरपोरेट निवेश में सुधार होगा। उन्होंने इस महीने की शुरुआत में मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने और एमपीसी के पांच अन्य सदस्यों ने रेपो दर में 0.25 प्रतिशत कटौती के पक्ष में मतदान किया।

गवर्नर मल्होत्रा की अध्यक्षता वाली एमपीसी ने नौ अप्रैल को अल्पकालिक उधारी दर यानी रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती कर इसे छह प्रतिशत कर दिया था। फरवरी में भी इतनी कटौती की गई थी। आरबीआई ने बुधवार को एमपीसी बैठक का ब्योरा जारी किया। इसमें कहा गया है, जब उपभोक्ता कीमतों पर आधारित मुद्रास्फीति निर्णायक रूप से चार प्रतिशत के अपने लक्षित स्तर के आसपास है और वृद्धि अभी भी सामान्य है तथा इसमें सुधार हो रहा है, तो ऐसे में मौद्रिक नीति को वृद्धि की गति तेज करने के लिए घरेलू मांग को समर्थन देना चाहिए।

मल्होत्रा ने बैठक में कहा कि इससे निजी खपत बढ़ेगी और निजी कॉरपोरेट निवेश में सुधार होगा। उन्होंने कहा कि वृद्धि-मुद्रास्फीति के उभरते रुझानों को देखते हुए आगे भी मौद्रिक नीति को उदार होना चाहिए। एमपीसी की अगली बैठक चार-छह जून, 2025 को होनी है।

RELATED ARTICLES

हम्पी ने चीन की झू जिनेर को हराकर जीतीं फिडे महिला शतरंज ग्रां प्री

पुणे। भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने फिडे महिला ग्रां प्री 2024-25 (पुणे चरण) जीत लिया है। उन्होंने टाइब्रेकर में बेहतर स्कोर के आधार पर...

पहलगाम हमला : सरकार ने पाकिस्तान से राजनयिक रिश्तों में की कटौती, सिंधु जल संधि स्थगित

नयी दिल्ली। सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए उसके साथ राजनयिक संबंधों में व्यापक कटौती,...

Lucknow News : चटोरी गली में बनेगी फूड वैली, 26 डिग्री तापमान में लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

टेन्साइल स्ट्रक्चर से तैयार होगा अस्थायी शेड, एयर मिस्ट तकनीकि से तापमान को रखा जाएगा ठंडा लखनऊ। गोमती नगर में समतामूलक चौक व प्रतीक स्थल...

Latest Articles