मुंबई। अभिनेता जुगल हंसराज ने बुधवार को बताया कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ की शूटिंग न्यू जर्सी में पूरी कर ली है। इस फिल्म में जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर और नीना गुप्ता भी नजर आएंगे। निर्देशक अजयन वेणुगोपालन की इस फिल्म से जुगल करीब पांच साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। वह आखिरी बार फिल्म कहानी2: दुर्गा रानी सिंह में नजर आए थे। अभिनेता (49) ने इंस्टाग्राम पर अनुपम खेर के साथ एक वीडिया साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने वीडियो में कहा, खेर साहब के साथ मेरी छठी फिल्म पूरी हो गई है। यह एक बेहतरीन अनुभव रहा। मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। उनमें काफी संयम है और उन्होंने मुझे काफी कुछ सिखाया। शुक्रिया सर। वहीं, अनुपम खेर ने कहा, छठी फिल्म में साथ काम करके अच्छा लगा। हम साथ में 60 फिल्में करेंगे।