झारखंड: तीन लोकसभा सीटों के लिए एक बजे तक 42 प्रतिशत मतदान

रांची। झारखंड में देश के चैथे और राज्य के पहले चरण में तीन लोकसभा सीटों चतरा, लोहरदगा (अनुसूचित जनजाति) और पलामू (अनुसूचित जाति) के लिए दोपहर एक बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से 42.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दिन में एक बजे तक चाइबासा में 35.9 प्रतिशत, लोहरदगा में 43.18 प्रतिशत एवं पलामू में 43.38 प्रतिशत मदान रिकार्ड किया गया। उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित तीनों क्षेत्रों में कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। वहां मतदान शाम चार बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि नक्सली प्रभावित इलाकों में चुनावों के बहिष्कार के आह्वान के बावजूद भारी मतदान हो रहा है। आयोग की ओर से सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए हैं। इन तीनों क्षेत्रेां में जहां दो सौ कंपनी केन्द्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है वहीं राज्य पुलिस की तीन सौ कंपनी और 4500 होमगार्डों की तैनाती की गई है।

अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया वहीं विपक्ष

अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान कर्मियों को हेलीकाप्टर से भेजा गया है। इस चरण के चुनाव के लिए जहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव प्रचार किया वहीं विपक्ष की ओर से कोई भी कद्दवार नेता प्रचार के लिए राज्य में नहीं पहुंचा। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल खियांग्ते ने बताया कि इन तीन सीटों के लिए कुल 6072 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 307 मतदान केंद्र शहर और 5765 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 45,26,693 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। पिछले चुनाव में लोहरदगा, पलामू और चतरा तीनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

RELATED ARTICLES

योगी सरकार मेधावियो को देगी 1 लाख और टैबलेट, खिलाड़ियों को भी मिलेगा बंपर इनाम

166 मेधावी छात्र लखनऊ में होगे सम्मानित | छात्रों को एक लाख रुपये का पुरस्कार | खिलाड़ियों को भी किया जायेगा सम्मानित | लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

‘द दिल्ली फाइल्स’ का नाम बदला गया, अब ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ के नाम से होगी रिलीज़

पब्लिक डिमांड पर बदला गया फिल्म का नाम: अब 'द दिल्ली फाइल्स' नहीं, 'द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ' मुंबई:निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की चर्चित...

अब यूपी में टीचर्स का होगा तबादला, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी हो गई शुरू

ऑनलाइन स्थानांतरण आवेदन प्रक्रिया शुरू | ऑफलाइन आवेदनों के कारण फँसे शिक्षक | अगले साल से केवल ऑनलाइन प्रक्रिया | लखनऊ। प्रदेश के 4512 सहायता प्राप्त (एडेड)...

Latest Articles