जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले बने दूसरे भारतीय

मेलबर्न। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे करने वाले रविंद्र जडेजा के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। वह दुनिया के पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 20 से कम के औसत से यह उपलब्धि हासिल की है।

बुमराह ने लंच के बाद के सत्र में ट्रेविस हेड (01) को अपना 200वां शिकार बनाया जिससे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में जडेजा की बराबरी की। बुमराह और जडेजा दोनों ने अपने 44वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और वह टेस्ट क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय गेंदबाज हैं।

हाल ही में संन्यास लेने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 200 विकेट लेने वाले भारतीयों की सूची में सबसे तेज हैं। उन्होंने अपने 37वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी। टेस्ट क्रिकेट में 200 या इससे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में बुमराह एकमात्र गेंदबाज हैं जिनका औसत 20 से कम है। वेस्टइंडीज के मैलकम मार्शल (20.94 के औसत से 376 विकेट), जोएल गार्नर (20 के औसत से 259 विकेट) और कर्टली एंब्रोस (20.99 के औसत से 405 विकेट) के अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (26.45 के औसत से 704 विकेट) और यहां तक कि आॅस्ट्रेलिया के दिग्गज ग्लेन मैकग्रा (21.64 के औसत से 563 विकेट) भी 20 से कम के औसत से विकेट नहीं चटका पाए थे।

अश्विन सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दुनिया में तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे दो लेग स्पिनर हैं- पाकिस्तान के यासिर शाह (33 टेस्ट) और ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट (36 टेस्ट)। हेड को आउट करने के बाद बुमराह ने मिचेल मार्श (00) को विकेट के पीछे कैच कराया जिससे उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने विकेटों की संख्या 28 पर पहुंचा दी। इससे पहले उन्होंने आॅस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज सैम कोन्सटास (08) को आउट करके पहला विकेट लिया था।

यह खबर भी पढ़े : चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 333 रन की बढ़त, जानें स्कोर कॉर्ड

RELATED ARTICLES

गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए टेरीटोरियल आर्मी की अतिरिक्त कंपनी की स्थापना

लखनऊ । टेरीटोरियल आर्मी (टीए) की गंगा टास्क फोर्स (जीटीएफ) बटालियन ने लखनऊ में एक नई सब-टास्क फोर्स कंपनी की स्थापना के साथ गोमती...

ICC Ranking : बुमराह ने रचा इतिहास, अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

दुबई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में गेंदबाजी में 907 रेटिंग...

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया एसटीएफ से खतरा, लगाया राजनीतिक चरित्र हनन का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से खतरा बताते हुए कहा है...

Latest Articles