मुंबई। जनता कर्फ्यू के दिन सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियों ने देश के असली नायकों का आभार व्यक्त किया, जो देश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैl भले ही Covid -19 का खतरा हर गुजरते दिन और बड़ा होता जा रहा है लेकिन पूरे देश में कुछ कर दिखाने की खुशी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 14 घंटे के लिए जनता कर्फ्यू की घोषणा की है, जो कि सफल रही है क्योंकि शहर की सभी सड़कों पर सनाटा छाया हुआ था। जनता कर्फ्यू प्रधानमंत्री द्वारा कोरोना वायरस की बनती श्रृंखला को तोड़ने और आइसोलेशन को लागू करने, घर में रहने और किसी भी तरह के इकट्ठा होने से बचने के लिए एक पहल थी।
पीएम मोदी ने प्रत्येक व्यक्ति से 22 मार्च को शाम 5 बजे अपने घर की बालकनियों या उनके दरवाजों पर खड़े होकर प्लेटों, ताली या घंटी बजाकर देश को चालू रखने के लिए काम करने वाले लोगों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का आग्रह किया था। अब अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अनिल कपूर जैसी हस्तियों ने भी आभार व्यक्त किया और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं।
उन्होंने कहा था, ‘डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मचारी, हाउसकीपिंग स्टाफ, एयरलाइंस कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, पुलिस कर्मचारी, मीडियाकर्मी, रेलवे, बस, ऑटोरिक्शा, होम डिलीवरी के लोग अपना खुद का ध्यान न रखकरवे दूसरों की सेवा कर रहे हैं। वे राष्ट्र के रक्षक की तरह हैं।’