इजराइल और हिज्बुल्ला ने संघर्ष विराम पर जताई सहमति, 14 महीने बाद खत्म होगी लड़ाई

यरुशलम। इजराइल ने लेबनान के हिज्बुल्ला के साथ अमेरिका की मध्यस्थता में हुए संघर्ष विराम समझौते को मंजूरी दे दी है, जिससे गाजा पट्टी में लगभग 14 महीने की लड़ाई समाप्त हो जाएगी।

इजराइल और हिज्बुल्ला के बीच मंगलवार को संघर्ष विराम को लेकर सहमति बनी, जो सात अक्टूबर, 2023 को इजराइल पर हमास के हमले से उत्पन्न क्षेत्रव्यापी अशांति को समाप्त करने की दिशा में पहला बड़ा कदम होगा। लेकिन इसका गाजा में विनाशकारी संघर्ष से संबंध नहीं है, जहां हमास अब भी कई लोगों को बंदी बनाए हुए है। इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा पेश संघर्ष विराम प्रस्ताव को देश के सुरक्षा मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस समझौते को अच्छी खबर बताया है और कहा कि उनका प्रशासन गाजा में संघर्ष विराम के लिए नए सिरे से प्रयास करेगा।

नेतन्याहू ने टेलीविजन पर प्रसारित अपने संबोधन के बाद कैबिनेट मंत्रियों के सामने संघर्ष विराम प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उन्होंने पूरे क्षेत्र में इजराइल के दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई में देश की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हिज्बुल्ला के साथ संघर्ष विराम गाजा में हमास को और अलग-थलग कर देगा जिससे इजराइल अपने मुख्य दुश्मन ईरान पर ध्यान केंद्रित कर सकेगा।

RELATED ARTICLES

गुलामी के युग में भी भक्ति और शक्ति से तुलसीदास ने जाग्रत रखी जनचेतनाः सीएम योगी

चित्रकूट में आयोजित तुलसी जयंती समारोह में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रामकथा के प्रचारकों को तुलसी अवार्ड व रत्नावली अवार्ड से किया गया...

अतरौली में पारंपरिक लोक संस्कृति कार्यक्रम ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लोक गीत-संगीत और नृत्य की छटा ने बांधा समां, भारतीय लोकसंस्कृति संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल लखनऊ । मायापुरी कॉलोनी, अतरौली में स्थित सोशल...

राष्ट्रपति ट्रंप की टेढ़ी नजर से लड़खड़ाया भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी गिरे

मुंबई। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिका के 25 प्रतिशत शुल्क लगाने और रूस...