धर्मशाला। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। धर्मशाला मैच में टॉस भी नहीं हो सका।
मैच को 20-20 ओवर का कराने के लिए भी समय सीमा शाम 6.30 बजे तय की गई थी, लेकिन बारिश नहीं रुकने के कारण मैच रद करने का फैसला किया। खराब मौसम और कोरोनावायरस के कारण मैच के सिर्फ 40 प्रतिशत टिकट्स ही बिक सके थे। सीरीज का अगला मैच 15 मार्च को लखनऊ में होगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम नए कप्तान क्विंटन डीकॉक और कोच मार्क बाउचर के साथ 4 साल बाद वनडे सीरीज के लिए भारत आई है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच कोरोना वायरस महामारी के कारण खाली स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। लखनऊ में मैच 15 मार्च को जबकि कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना है। खेल मंत्रालय ने परामर्श जारी करके कहा है कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता है तो फिर भारी संख्या में दर्शकों के बिना इनका आयोजन किया जाना चाहिए।
बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि बीसीसीआई को खेल मंत्रालय का परामर्श मिला है। अगर हमें भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी जाती है तो हमें उसका पालन करना होगा। इससे पहले, अक्टूबर 2015 में अफ्रीकी टीम ने भारत को अपने घर में 3-2 से हराया था। कोरोनावायरस के चलते दोनों टीमों के बोर्ड ने अपने-अपने खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान फैन्स से हाथ मिलाने, मिलने-जुलने और सेल्फी लेने से संबंधित कुछ सावधानियां बरतने की सलाह दी है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने कहा था, ह्यह्यमैच पर कोरोनावायरस के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों का बहुत असर पड़ा है। हमें मैच में करीब 1000 से ज्यादा विदेशी प्रशंसकों के आने की उम्मीद थी। इस सीरीज के लिए द.अफ्रीका से कोई पत्रकार तक नहीं आया है। कोरोना के संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए एचपीसीए ने स्टेडियम के अंदर और बाहर होर्डिंग्स लगाए। भारत और द.अफ्रीका के बीच अब तक 85 वनडे खेले गए हैं।
इसमें भारत ने 35 तो मेहमान टीम ने 46 जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई और एक रद्द हुआ। इस लिहाज से भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सक्सेस रेट करीब 42 प्रतिशत है। भारत में यह दोनों टीमें 52 बार भिड़ी हैं। इसमें भारत ने 27 मैच जीते, जबकि 21 में उसे हार झेलनी पड़ी। एक मैच रद्द हुआ। घर में भारत का सक्सेस रेट 53 प्रतिशत रहा है।