अवनीश सिंह ने अपनी निधि से धनराशि प्रदान की
लखनऊ। कनेरी निगोहा मोहनलालगंज में दो दशकों से शंकर भगवान की स्वयंभू प्रतिमा से निर्मित आल देव मंदिर में स्थापना दिवस के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजित मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह, राम चंद्र प्रधान उपस्थित रहे। इन्होंने मेंले में व्यवस्थाएं उन्नत करने हेतु अपनी निधि से सहायता राशि प्रदान की थी जिसका आज पिता काटकर उद्घाटन भी किया गया। मेला कमेटी की बहुत वर्षों से यह मांग रही है की मंदिर प्रांगण में दो दिन चलने वाले दिन रात के मेले में महिलाएं और पुरुष सभी लोग सहभागिता निभाते हैं जिसमें सुलभ शौचालय के निर्माण की बहुत आवश्यकता थी ।
मांग संज्ञान में आने पर विधान परिषद सदस्य अवनीश सिंह ने अपनी निधि से धनराशि प्रदान की और इस धनराशि में सहयोग राशि बढ़ाते हुए सोनालिका ट्रैक्टर के गोसाईगंज से नागेश कुमार वर्मा ने भी निर्माण में सहयोग दिया जिसका आज उपस्थित अतिथियों ने उद्घाटन किया।
इस प्रकार मेले में सुविधाओं को पाकर वहां उपस्थित महिलाएं बहुत प्रसन्न हुई सभी ने धन्यवाद व्यापित किया। उपस्थित अतिथियों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में पर्यटन विभाग से मेले और मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु धनराशि दिलवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा जिससे मंदिर की भव्यता, और मेले की विशालता और बढ़ सके। कई दशक पहले गांव कनेरी के स्वर्गीय शीतला प्रसाद गौतम और स्वर्गीय गया प्रसाद वर्मा ने मिलकर इस मेले की आधारशिला रखी थी। लगभग 80 वर्षों से ज्यादा समय से दो दिवसीय मेले के परंपरा चल रही है मंदिर का जीर्णोद्धार स्वर्गीय तुलाराम डाल चंद्र वर्मा द्वारा कराया गया था। आज मेला कमेटी की अध्यक्षता ब्रजेश पटेल ग्राम प्रधान कनेरी द्वारा की जाती है। दो दिवसीय आयोजित इस मेले में लोक कला संस्कृति के विभिन्न गांव से आए हुए कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां देते हैं नाटक नौटंकी आल्हा इत्यादि विधाओं का मंचन और गायन किया जाता है। हजारों की संख्या में गरीब बेसहारा लोगों को कंबल का वितरण और अन्य आर्थिक सहायताएं भी प्रदान की जाती हैं। सरोजिनी नगर ब्लॉक से सर्वजन हिताय संरक्षण समिति की तरफ से रीना त्रिपाठी, सरोज मिश्रा, सपना तिवारी उपस्थित हुए।





