आईएफएफआई में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी : जावड़ेकर

नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 51वें समारोह में 16 जनवरी से 24 जनवरी के बीच विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।

नौ दिवसीय महोत्सव पहले 20-28 नवंबर के बीच गोवा में आयोजित होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसकी तारीखें आगे बढ़ा दी गईं। जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 51वें समारोह में विश्व, एशिया और भारत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी।

उन्होंने कहा, भारतीय पैनोरमा श्रेणी में 47 फिल्में दिखाई जाएंगी, वहीं फीचर श्रेणी में 26 और गैर फीचर श्रेणी में 21 फिल्में दिखाई जाएंगी। विभिन्न श्रेणियों में कुल 224 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। जावड़ेकर ने सितंबर में बताया था कि इस महोत्सव में ऑनलाइन और कार्यक्रम स्थल पर लोगों की मौजूदगी के साथ महोत्सव का संचालन होगा और कोविड-19 से संबंधित सभी जरूरी एहतियात का पालन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

मंत्रिमंडल ने नए केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने को मंजूरी...

न्याय की देवी का नया स्वरूप: नई मूर्ति में आंखों से पट्टी हटी, हाथ में संविधान भी

लखनऊ। परंपरागत मूर्ति की तरह नई प्रतिमा के एक हाथ मे तराजू तो है पर दूसरे हाथ में तलवार की जगह भारत का संविधान...

मुख्यमंत्री योगी-राजनाथ समेत 9 नेताओं की सुरक्षा से हटेंगे NSG कमांडो, सीआरपीएफ संभालेगी कमान

लखनऊ। देश में आतंकी हमलों की धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने वीआईपी सुरक्षा से आतंकवाद रोधी कमांडो बल NSG को पूरी तरह से...

Latest Articles