हेल्थ न्यूज। Throat Infection : मौसम बदलने की वजह से आजकल लोगों में गले में खराश या फिर खांसी की समस्या देखने को मिल रही है। इस मौसम में कभी कड़ी धुप तो कभी मौसम में नमी हो जा रही है। कड़ी धूप होने की वजह से प्यास बुझाने के लिए ठंडे पानी का सेवन कर लेते हैं। यह भी गले में खराश होने का एक कारण है। वहीं, बदलते मौसम के कारण अक्सर लोग मौसमी बीमारियों का शिकार हो जाते हैं और सुबह उठते ही उन्हें सर्दी, दर्द और खुजली की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए इन घरेलू उपायों को आजमाएं।
दर्द और खराश से ऐसे पाएं छुटकारा
शहद है फायदेमंद: शहद दर्द की समस्या से राहत दिलाने में कारगर है। एक गिलास गर्म पानी में एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पिएं। ऐसा करने से गले की खराश से राहत मिलेगी.
गर्म पानी से भाप लें: अगर आपके गले में खराश है या तेज़ खांसी है तो सबसे पहले गर्म पानी से भाप लें। गर्म पानी की भाप लेने से बंद नाक और गला खुलने में मदद मिलती है। जिससे सांस लेना आसान हो जाता है. यह गले की खराश से भी राहत दिलाता है।
गर्म पानी पिएं: गर्म पानी खुजली से राहत दिलाने में कारगर है। गर्म पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर पिएं। नमक एंटीबैक्टीरियल होता है जो गले की खराश से राहत दिलाता है। गर्म पानी में नमक डालकर पीने से दर्द से तुरंत राहत मिलती है। इस पानी से दिन में तीन से चार बार गरारे करने से राहत मिलेगी।
लौंग का सेवन करें: स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गले की खराश से राहत पाने के लिए लौंग फायदेमंद है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो गले की खराश से राहत दिलाते हैं।
मसाला चाय: गले की जलन और खराश से राहत दिलाने के लिए मसाला चाय बहुत उपयोगी है। इसे पीने से गले को आराम मिलेगा. ध्यान रखें कि आप मसाला चाय में लौंग, काली मिर्च और अदरक ज्यादा डालें।
अदरक का प्रयोग करें: खांसी और गले की खराश में अदरक का प्रयोग फायदेमंद होता है। इसे कच्चा चबाने से आपको गले की खराश से तुरंत राहत मिलेगी। अगर आप इसे कच्चा नहीं खा सकते तो इसके लड्डू बना लें. इससे आपको काफी राहत मिलेगी.