मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में एक जिला पंचायत सदस्य के बेटे के शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की चपेट में आने से 20 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
शामली के एएसपी अजय प्रताप सिंह के मुताबिक
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरज कुमार नामक व्यक्ति बुधवार शाम कच्चीगढ़ी गांव में शादी समारोह में गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया था। शामली के एएसपी अजय प्रताप सिंह के मुताबिक, घायल को नाजुक हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है।