back to top

गोरखपुर-हैदराबाद विशेष ट्रेन की अवधि बढ़ी

लखनऊ। ग्रीष्मऋतु में हो रही यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व से चलाई जा रही 02575-02576 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी के संचालन अवधि बढ़ाये जाने का निर्णय लिया गया है। फलस्वरूप 02575 हैदाराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन हैदराबाद से 29 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन गोरखपुर से 01 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को किया जायेगा।

02575 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 29 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से 21.05 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद, काजीपेट, दूसरे दिन पेड्डापल्ली, मंचिर्याल, बल्हारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं., उरई, पोखरायां, कानपुर सेण्ट्रल,तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे तथा गोण्डा, होते हुए गोरखपुर सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 02576 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01 अक्टूबर तक प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान हैदराबाद 16.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में एलएलआरडी का 01, जनरेटर सह लगेज यान का 01, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

RELATED ARTICLES

डिवाइडर से टकराई स्लीपर बस, 38 लोग घायल

कन्नौज। उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिर्वा थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात एक बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई...

सुल्तानपुर लूटकांड मामले का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ। सुल्तानपुर में 28 अगस्त को जौहरी की दुकान में दिनदहाड़े डकैती करने के एक आरोपी को विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने स्थानीय पुलिस...

बैंकॉक में फ़ूडमैन विशाल सिंह को हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन के लिए किया गया सम्मानित

हंगर फ्री वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में आए कई देशों के प्रतिनिधियों ने फ़ूडमैन विशाल सिंह को हंगर फ्री वर्ल्ड का चेयरमैन नियुक्त किया लखनऊ. विश्व...

Latest Articles