चौथे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर बनाई 333 रन की बढ़त, जानें स्कोर कॉर्ड

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां दूसरी पारी में नौ विकेट पर 228 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त को 333 रन तक पहुंचाया। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार जबकि मोहम्मद सिराज तीन विकेट चटकाए। दिन का खेल खत्म होने पर नाथन लियोन 41 जबकि स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर खेल रहे थे।

दोनों अंतिम विकेट के लिए 55 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 70 जबकि कप्तान पैट कमिंस ने भी 41 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 479 रन के जवाब में भारतीय टीम 369 रन ही बना पाई थी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया स्कोर कॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी:

  • सैम कोन्सटास बो बुमराह 08
  • उस्मान ख्वाजा बो सिराज 21
  • मार्नस लाबुशेन पगबाधा बो सिराज 70
  • स्टीव स्मिथ का पंत बो सिराज 13
  • ट्रेविस हेड का रेड्डी बो बुमराह 01
  • मिचेल मार्श का पंत बो बुमराह 00
  • एलेक्स कैरी बो बुमराह 02
  • पैट कमिंस का रोहित बो जडेजा 41
  • मिचेल स्टार्क रन आउट 05
  • नाथन लियोन खेल रहे हैं 41
  • स्कॉट बोलैंड खेल रहे हैं 10
  • अतिरिक्त: 16 रन
  • कुल: 82 ओवर में नौ विकेट पर: 228 रन
  • विकेट पतन:1-20, 2-43, 3-80, 4-85, 5-85, 6-91, 7-148, 8-156, 9-173
  • गेंदबाजी:
  • बुमराह 24-7-56-4
  • आकाश दीप 17-4-53-0
  • सिराज 22-4-66-3
  • जडेजा 14-2-33-1
  • रेड्डी 1-0-4-0
  • सुंदर 4-0-7-0

RELATED ARTICLES

गोमती नदी के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए टेरीटोरियल आर्मी की अतिरिक्त कंपनी की स्थापना

लखनऊ । टेरीटोरियल आर्मी (टीए) की गंगा टास्क फोर्स (जीटीएफ) बटालियन ने लखनऊ में एक नई सब-टास्क फोर्स कंपनी की स्थापना के साथ गोमती...

ICC Ranking : बुमराह ने रचा इतिहास, अश्विन के भारतीय रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

दुबई। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में गेंदबाजी में 907 रेटिंग...

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने बताया एसटीएफ से खतरा, लगाया राजनीतिक चरित्र हनन का आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने खुद को राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) से खतरा बताते हुए कहा है...

Latest Articles